• Bloggers Tips

  • SEO Services Guide

  • Technical Tips

Showing posts with label Social Media. Show all posts
Showing posts with label Social Media. Show all posts

Monday, January 18, 2021

Covid Vaccination Schedule: आपके राज्‍य में कब-कब लगेगी कोरोना वैक्‍सीन, देखिए पूरा टाइमटेबल

 Corona Vaccination Schedule In India: स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Health Ministry) ने कहा है कि राज्‍य और केंद्रशासित प्रदेश हफ्ते में चार दिन कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित करें ताकि रूटीन हेल्‍थ सर्विसिज पर असर न पड़े।


कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत के साथ ही केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने शेड्यूल भी जारी कर दिया है। सभी राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कब-कब हेल्‍थ वर्कर्स को टीका लगेगा, इसकी जानकारी दी गई है। बड़े राज्‍यों को जहां हफ्ते में चार दिन टीकाकरण को कहा गया है, वहीं छोटे राज्‍यों को सप्‍ताह में दो दिन टीकाकरण अभियान चलाने का निर्देश है। हालांकि राज्‍यों ने अपनी सहूलियत के हिसाब से टीकाकरण के दिन तय किए हैं। आइए जानते हैं कि किस राज्‍य/केंद्रशासित प्रदेश में कब-कब कोरोना वैक्‍सीन दी जाएगी।


कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत के साथ ही केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने शेड्यूल भी जारी कर दिया है। सभी राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कब-कब हेल्‍थ वर्कर्स को टीका लगेगा, इसकी जानकारी दी गई है। बड़े राज्‍यों को जहां हफ्ते में चार दिन टीकाकरण को कहा गया है, वहीं छोटे राज्‍यों को सप्‍ताह में दो दिन टीकाकरण अभियान चलाने का निर्देश है। हालांकि राज्‍यों ने अपनी सहूलियत के हिसाब से टीकाकरण के दिन तय किए हैं। आइए जानते हैं कि किस राज्‍य/केंद्रशासित प्रदेश में कब-कब कोरोना वैक्‍सीन दी जाएगी।

संडे छोड़ आंध्र में हर दिन लगेगा टीका

असम, बिहार जैसे राज्‍यों ने जहां केंद्र के निर्देशानुसार हफ्ते में चार दिन टीकाकरण का फैसला किया है। वहीं, आंध्र प्रदेश में रविवार को छोड़ हर दिन वैक्‍सीन लगेगी।

दिल्‍ली में चार तो गोवा में 2 दिन लगेगी वैक्‍सीन



चंडीगढ़, दिल्‍ली, छत्‍तीसगढ़ जैसे राज्‍यों/केंद्रशासित प्रदेशों में सप्‍ताह में चार दिन टीका लगेगा। गोवा चूंकि छोटा राज्‍य है, इसलिए वहां केवल शुक्रवार और शनिवार को टीकाकरण होगा।

हिमाचल में भी दो दिन ही लगेगा टीका

गुजरात, कर्नाटक, जम्‍मू और कश्‍मीर, झारखंड में जहां हफ्ते में चार दिन टीकाकरण होगा। वहीं, हिमाचल प्रदेश में केवल सोमवार और मंगलवार को वैक्‍सीन दी जाएगी।

हफ्ते में चार दिन वैक्‍सीन लगाएंगे ये राज्‍य



हाराष्‍ट्र, मध्‍य प्रदेश, केरल, मणिपुर में सप्‍ताह में चार दिन टीकाकरण होगा।

मिजोरम में 5 तो ओडिशा में 3 दिन लगेगी वैक्‍सीन



पंजाब, राजस्‍थान, सिक्किम में चार-चार दिन वैक्‍सीन लगेगी। वहीं, नगालैंड और ओडिशा में हफ्ते में तीन दिन टीकाकरण होगा।
उत्‍तर प्रदेश जैसे बड़े राज्‍य ने हफ्ते में केवल दो दिन टीकाकरण अभियान चलाने का फैसला किया है। इसके अलावा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, उत्‍तराखंड में चार-चार दिन टीकाकरण होगा।

source: Navbharat times

Monday, January 11, 2021

Google Search में दिख रही आपकी वॉट्सऐप प्रोफाइल, प्राइवेट ग्रुप भी पब्लिक Must Read


 


WhatsApp की नई डेटा पॉलिसी को लेकर पहले ही विवाद छिड़ा हुआ है। अब यूजर्स की वॉट्सऐप प्रोफाइल और प्राइवेट ग्रुप एक बार फिर गूगल सर्च पर सार्वजनिक हो गए हैं।



पिछले साल फरवरी में Google और WhatsApp उस समय सुर्खियों में थे जब कुछ पब्लिक ग्रुप गूगल सर्च रिजल्ट में दिखने शुरू हो गए थे। इन वॉट्सऐप ग्रुप की चैट और मेंबर इन्फो को गूगल सर्च में देखा गया था। हालांकि, इसके बाद यह समस्या दूर कर ली गई थी और ग्रुप भी छिप गए थे। लेकिन एक बार फिर कुछ वॉट्सऐप ग्रुप और प्रोफाइल गूगल सर्च में दिख रहे हैं। Gadgets 360 के साथ बातचीत में साइबरसिक्यॉरिटी रिसर्चर राजशेखर राजहरिया ने यह जानकारी दी है।

इस बार यूजर्स के फोन नंबर और प्रोफाइल पिक्चर भी गूगल सर्च में दिखाई दे रहे हैं। यानी स्थिति पिछली बार से खराब है। यानी अगर किसी के पास वॉट्सऐप ग्रुप का URL है तो वह गूगल पर इसे सर्च करके जॉइन कर सकते हैं।

रिपोर्ट में बताया गया है कि ययूजर्स लिंक के साथ ग्रुप जॉइन कर सकते हैं और ग्रुप मेंबर्स के फोन नंबर देख सकते हैं। इसके अलावा ग्रुप मेंबर के पोस्ट भी गूगल सर्च में देखे जा सकते हैं। अभी यह पता नहीं चला है कि आखिर वॉट्सऐप ने कबसे ग्रुप चैट इनवाइट को गूगल पर इंडेक्स करना शुरू किया है। हालांकि, करीब 1,500 ग्रुप इनवाइट लिंक सर्च रिजल्ट में पहले से उपलब्ध हैं। हालांकि, गूगल द्वारा इंडेक्स किए गए कुछ ग्रुप यूजर्स को पॉर्न कॉन्टेन्ट पर रीडायरेक्ट कर रहे हैं जबकि कुछ ग्रुप स्पेसिफिक यूजर इंट्रेस्ट वाले हैं।

एक्सपर्ट ने जिक्र किया कि फेसबुक के मालिकाना हक वाला इंस्टेंट मेसेंजर ऐप chat.whatsapp.com सबडोमेन के लिए robots.txt फाइल का इस्तेमाल नहीं कर रहा था। कंपनियां सर्च क्रॉलर्स को कॉन्टेन्ट इंडेक्स करने से रोकने के लिए robots.txt का इस्तेमाल करती हैं। 

प्राइवेट अकाउंट को दिखाना शुरू कर दिया है। इनमें यूजर की प्रोफाइल इमेज और नाम शामिल हैं। वॉट्सऐप के डोमेन पर कंट्री कोड सर् करके यूजर प्रोफाइल देखना भी संभव है। खबरों के मुताबिक, करीब 5000 प्रोफाइल अभी सार्वजनिक हैं। राजहरिया के मुताबिक, वॉट्सऐप यहां भी robots.txt फाइल का इस्तेमाल नहीं कर रहा है। फिलहाल वॉट्सऐप और गूगल ने इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है।

Wednesday, December 23, 2020

SOCIAL Influencer क्या है और कैसे बने – खुद का नाम बनायें ! How to become a Social Influencer?




आज मै आपको यही बताऊंगा की Social Influencer क्या है, और कैसे बनें? – What is Social Media Influencer in Hindi

और क्या आप जानते हैं, वही लोग सोशल मीडिया से लाखों की कमाई कर रहे हैं | वो भी आप ही के तरह हैं | लेकिन हम उन्हें Social Influencer कह सकते हैं |

आप तो देख ही रहे हैं सोशल मार्केटिंग का दौर काफी तेजी से बढ़ रहा है! और आगे भी इसी तरह से बढ़ता रहेगा!

तो क्यूँ ना आप इसमें भाग लें! अगर शुरुआत अभी से कर दो तो आप यह अंदाजा भी नहीं लगा सकते! आपका आने वाला भविष्य आपको क्या-क्या दे सकता है!

Social Influencer Kya Hai Aur Kaise Bane 

हालाँकि, एक सफल Social Infulencer बनना कोई बड़ी बात नहीं है! अगर आप चाहे तो आप भी थोड़ी सी मेहनत और दिमाग लगाकर इसमें सफलता हासिल सकते हैं!

Hello दोस्तों, मै आपको इसके बारे में पूरी जानकारी दूंगा! और मुझे पूरा विश्वास है! मुझे उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप सबकुछ इसके बारे में जान चुके होंगे!

आज लगभग हम सभी सोशल नेटवर्किंग साइट्स का इस्तेमाल करते हैं | जैसे की,

तो क्यों न हम मज़े-मज़े में इनका फायदा उठायें! और एक सफल Social Infuencer का खिताब भी हासिल कर लें! आइये हम विस्तार से जानते हैं इसके बारे में!

Social Influencer क्या है?

जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया है! लगभग सभी लोग (Social Networks) का इस्तेमाल करते हैं! तो क्या उन्हें हम Social Influencer कह सकते हैं? जी नहीं!

शायद आप ये जानते हों, Social का मतलब (सामाजिक) और Influencer का मतलब (प्रभावक) होता है! दोनों को मिलाया जाए तो (सामाजिक प्रभावक) सामने आएगा |

लेकिन इससे कुछ साबित नहीं होता, की सामाजिक प्रभावक कौन होते हैं! खैर, ये तो इसका अर्थ था! अब मै आपको बताता हूँ की आखिर सामाजिक प्रभावक किसे कहते हैं?

Meaning/Definition

इसे समझना कोई बड़ी बात नहीं है! शायद आप इसे पहले से ही जानते हैं! लेकिन आपने कभी इस पर गौर नहीं किया! चलिए समझते हैं!

“एक ऐसा व्यक्ति जो सोशल मीडिया (Social Networks) के जरिये किसी उत्पाद (Product) का प्रचार (Promote) करता है, उसे ही Social Influencer कहते हैं!”

आपने ये तो देखा ही होगा! ऐसे कितने लोग हैं जो सोशल साइट पर किसी प्रोडक्ट का प्रमोशन करते हैं! तो बस, आप उन्हें (सोशल इन्फ़्लुएन्सर) कह सकते हैं!

Social Media Influencer के कुछ उदाहरण

किसे कहते हैं? ये आप जान चुके हैं! अब जानते है की ये कौन होते हैं! तो आइये कुछ उदाहरण से समझते हैं इनके बारे में!

कई बार आपने ये देखा होगा! कुछ लोग YouTube पर विडियो में किसी प्रोडक्ट (जैसे की, Mobiles, Gadgets, Brands इत्यादि…) का Unboxing और Review करते हैं! वे उस प्रोडक्ट के बारे में अच्छी तरह से बताते हैं!

बेशक, आप उन्हें भी एक Social Media Influencer कह सकते हैं! यह समझना साधारण है, इनका एक चैनल हो सकता है जिसपर ये किसी प्रोडक्ट या ब्रांड का Review करते हैं!

Example 2

अगर आप Instagram का प्रयोग करते हैं तो आप ये समझ पायेंगे! आपने ये अक्सर देखा होगा! कई लोग किसी दुसरे प्रोडक्ट को अपने प्रोफाइल पर शेयर करते हैं!

या फिर कितने लोग अपने फोटो में किसी दुसरे ब्रांड के प्रोफाइल को टैग (Tag) करते हैं! साधारण सा फंडा है भाई, वो लोगो किसी प्रोडक्ट का प्रचार कर रहे हैं!

तो इसका मतलब साफ़ निकलता है! की वो भी एक Social Influencer हो सकते हैं |

तो दोस्तों, अभी तक तो आपने इसके बारे में जाना की ये क्या है! आइये अब ये जानते हैं की आप एक Social Influencer कैसे बन सकते हैं?

ठीक है, आपने अकाउंट बना लिया और जानकारी भी हासिल कर ली! अब बारी आती है सबसे अहम् और जरुरी काम की!

Social Influencer कैसे बनें?

जैसा की मैंने आपको पहले ही बता दिया है! इसमें कामयाबी हासिल करना कोई बड़ी बात नहीं है! बस थोड़ी से हिकमत की ज़रूरत है!

यहाँ पर मै आपको पुरे विस्तार से सिखाऊंगा की कैसे आप इसमें सफलता हासिल कर सकते हैं!

1. Choose Right Social Media Platform

सबसे पहले एक सही सोशल मीडिया प्लेटफार्म का चयन कीजिये! मेरा मतलब, जिससे आपको भविष्य में फायदा हो! जिसकी लोकप्रियता बढ़ रही हो!

कहने का मतलब की, आप किसी भी मनपसंद सोशल साईट पर अपना एक खाता (Account) बना लें! जैसे की, YouTube या Instagram पर!

जी हाँ, इसमें सफलता हासिल करने के लिए आपके पास एक सोशल अकाउंट का होना बेहद ज़रूरी है!

2. Gain Your Knowledge

मेरा मानना है की, किसी भी मैदान में उतरने से पहले उसके बारे अच्छे से जान लें! क्योंकि आधी जानकारी मतलब कम विकास!

इसीलिए आप सबसे पहले उसके बारे में जानकारी हासिल करिए! और उस मैदान के एक्सपर्ट बन जाइए! ताकि उस प्लेटफार्म पर आपको कोई भी नहीं हरा सके!

मेरा मतलब, अगर आपने Social Influencer बनने के लिए Instagram को चुना है! तो आपको Instagram के प्रयोग के बारे में पूरी जानकारी हासिल करनी होगी!

3. Increase More Followers

अब आपको अपने Followers को बढ़ाने की जरूरत है! बिना Followers के ये संभव नहीं है! क्योंकि एक Social Influencer का आधार ही उसके Followers होते हैं!

इसके लिए जितना हो सके अच्छे-अच्छे और पॉपुलर हैशटैग (Hashtag) का प्रयोग करिए! और आकर्षक फोटो औए विडियो को अपने प्रोफाइल पर शेयर करिए!

फिर देखिये कितनी जल्दी आपके Followers की तादाद बढ़ जाती है! जो कि बेहद जरुरी है!

4. Become a Brand

जैसा की मैंने इस पोस्ट के फीचर फोटो में लिखा है! की “खुद को ब्रांड बनाइये” फिर खूब सारे पैसे कमाइए!

जी हाँ, अब आपका अगला कदम अपने आप को एक ब्रांड बनाना है! तभी तो लोग आपके सलाह को स्वीकार करेंगे! लेकिन कैसे खुद को ब्रांड बनायें?

इसके लिए आपको एक विशेष टॉपिक (Niche) पर फोटो शेयर करने की ज़रूरत है! जभी तो, कंपनियां आपको और आपके प्रोफाइल को समझ सकेंगी! और उसके बाद वो आपसे संपर्क करेंगी!

Example: मान लीजिये आपको टेक्नोलॉजी से लगाव है! और आपने Instagram पर एक वक्तिगत प्रोफाइल बनाया! तो उसपर केवल अपने फोटो को मत डालिए! बल्कि उसपर नए-नए Mobiles और तरह-तरह के Gadgets के फोटो को भी डालिए!

ताकि तकनिकी सम्बंधित कंपनी आपके साथ इंगेज हो सके! और आपको अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने का आग्रह प्रस्तुत कर सके!

5. Be Active and Updated

ये सभी के लिए ज़रूरी है जो एक सफल Social Influencer बनना चाहते हैं! क्योंकि ये आपके Followers और आपके बिच के विश्वास और इंगेजमेंट में मजबूती देता है!

ऐसा करने से आपके Followers भी अपडेटेड रहते हैं! और उनको आपका सक्रिय होना काफी अच्छा लगता है! क्योंकि उन्हें ऐसा ही प्रोफाइल चाहिए होता है! जो उनका आप पर भरोसा प्रदान करवाता है!

ध्यान दीजिये:
यह मेहनत आपको शुरुआत के महीने में करनी है! आपको 7-9 महीने तक खूब जमकर मेहनत करनी है! आपने एक बार धैर्य से ये कर लिया! तो फिर उसके बाद मेहनत कम और परिणाम ज्यादा देखने को मिलेगा!

इसके लिए आपको एक दिनचर्या बनाकर चलना पड़ेगा! आप ये निर्णय करिए की, आपको दिन या सप्ताह में कितने फोटो को शेयर करनी है! और उसी के हिसाब से फोटो या विडियो को डालिए!

ये तो था की ये क्या है और कैसे इसमें सफल बने! अभी इसके फायदे के बारे में जानना बाकी है! वाकई कमाल के फायदे हैं! बस आप इस पोस्ट को पढ़ते जाइए!

Social Media Influencer बनने के गज़ब फायदे

यहाँ पर मै आपको सबकुछ बताने वाला हूँ! इसके फायदे और इससे सम्बंधित सुझावों के बारे में! और क्या आपको 2018 में इसकी शुरुआत करनी चाहिए या नहीं?

You can be Famous

अगर आप एक बार इसमें सफल हो जाते हैं! तो इस बात की गारंटी है की आप मशहूर हो जाओगे! या फिर ऐसे कहें, की आप खुद एक ब्रांड बन जाओगे!

लोग आपको जानने लगेंगे! आप किसी कंपनी के कस्टमर के लिए एक अच्छे सलाहकार बन जाओगे! बड़ी-बड़ी कम्पनियाँ आपसे संपर्क करने लगेंगी!

कुल मिलकर कहा जाये, तो आपकी पूरी-की-पूरी ज़िन्दगी ही बदल जायेगी!

You can Become a Rich Person

आप खुद से कल्पना करिए! अगर आपके चाहने वालों की संख्या करोड़ों तक पहुँच जाएगी! तो आपकी मान और प्रतिष्ठा कहाँ तक पहुँच जाएगी!

जी हाँ, अब आप उस रुतबे तक पहुँच चुके होंगे, जहाँ पर कम्पनियां खुद आपके पास आएँगी! अपने प्रोडक्ट की प्रचार कराने के लिए!

और आप सोच भी नहीं सकते! आप एक प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए उनसे कितने पैसे ले सकते हैं?

उस वक़्त आपके पास भर-भर के पैसे आयेंगे! नाम, शोहरत और पैसे ये तीनों चीज़े आपके पास होंगी! बस आज से ही लग जाईये! और धैर्य के साथ आगे बढिए!

Demerit

हो सकता है आप जिस प्रोडक्ट को Promote कर रहे हैं! और वह प्रोडक्ट किसी को पसंद नहीं हो! या फिर और भी कई वजह हो सकते हैं! जिसके कारण कुछ लोग आपकी उपेक्षा करने लगे!

लगभग हर काम में ये होता है! जिसके इतने चाहने वाले हो जाते है! उन्ही में से कई नफरत करने वाले भी होते हैं! तो हो सकता है उस वक्त आपसे नफरत करने वाले भी हो जाए!

इस परिस्थिति में कई लोग Demotivate भी हो जाते हैं! आपको ऐसा नहीं सोचना है, बस अपने काम में लगे रहना है! क्योंकि जहाँ पर अच्छाई है वही पर बुराई भी है!

इसके फायदे को गिनाया जाये तो भी कम हैं! बस यह सबकुछ आपके मेहनत, ईमानदारी और लगन पर निर्भर करता है!

Final

इतना सबकुछ जानने के बाद, आपके मन में एक सवाल तो ज़रूर आ रहा होगा,

सवाल: क्या आपको वर्ष 2020 में Social Media Influencer बनने की शुरुआत करनी चाहिए अथवा नहीं ?

मेरा जवाब: जी हाँ, आप बेधड़क होकर इसकी शुरुआत कर सकते हैं |

आप अपने मोबाइल का फायदा उठादिये! क्योंकि यह ऐसा काम है जो आप मोबाइल से कर सकते हैं! किसी सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हिने के लिए आपका मोबाइल ही काफी है!


बस आपको कुछ दृढसंकल्प लेने होंगे,

  • जैसे की, आप इसके लिए खूब मेहनत करेंगे |
  • कभी हार नहीं मानेंगे |
  • आपका ध्यान सिर्फ सकारात्मक विचारों पर होगा |

और मुझे पूरा विश्वास है, आप एक सफल Social Influencer बन सकते हो! चाहे वर्ष या समय कोई भी हो!

तो अगर आपको इस तरह के कामो में मज़ा आता है! या आपको सोशल नेटवर्क का इस्तेमाल करने में काफी मज़ा आता है! तो अभी से ही इसकी शुरुआत कर दिजीए!

तो आज का हमारा पोस्ट Social Influencer क्या है? और कैसे बने? की पूरी जानकारी कैसी लगी हमे ज़रूर बताइये!

पोस्ट अच्छा लगा तो Like करें! कुछ पूछना हो तो Comment करिए! और अपने ख़ास दोस्तों के साथ इसे ज़रूर Share करिए!

यह Website आपके लिए उपयोगी हो सकता है! आप इसे  Ctrl+D दबाकर अपने Browser के Bookmarks में अभी Save कर लीजिये!

Monday, October 5, 2020

How to Add Facebook Fan Page in Blogger?

 How to Add Facebook Fan Page in Blogger?

If you want create professional look of blogspot? Don’t worry you can create professional look with some easy step by step.





If you want create professional look of BlogSpot? Don’t worry you can create professional look with some easy step by step.

 

1 Log in to your Blogger account.

 

2 Login face book account and open your facebook page.

 

3. Open this url: https://developers.facebook.com/docs/plugins/page-plugin

 4:  click “ page plugin”



5: Paste facebook fan page url and customized your self like size, users etc.



6: then click “ Get Code”

7. First Code insert in Bloggers :

8: open the blogger dashboard---theme---click-to-customize---edit-html



9: type <body enter.



10: Insert the code Here:

  


 

11: Save now.

Talk about next code:

12.Go to blogger dashboard-----click---layout----Select---







Monday, September 21, 2020

Benefits of Hiring A Social Media Marketing Company

 




Are you struggling with your social media presence? Well, you are not alone!  The truth is that most of the businesses have their hands full when it comes to social media marketing and meeting the customer expectation in a proper manner.

What’s most striking here is -just how many goals brands are focusing on at a same time. Here’s a quick glimpse from Sprout’s 2019 Social Index-

So with so much things on our plates, no wonder why most brands are looking for the helping hands on their social media ventures in 2019.

 

This is exactly where Social Media Marketing Agency comes into the real picture and works as a real life-saver.

The Reasons Behind A Social Media Marketing Agency:

The amount of information and resources available to the marketers these days is shocking.

The DIY approach to social media is not always an ideal or possible.

Not every businesses has the expertise or in-house social media team to handle all the social media responsibilities, and that’s totally fine!

So the question is-how can a social media marketing agency can help a business to meet their social media and business objective?

A reputed Social Media Marketing Company has a considerable years of experience. A SMM marketing company is capable of running a campaign and, provide a highly focused and knowledge based service which is not possible in-house.

 

For example, an agency with a deep knowledge and vast experience of running social apps has a definite edge on someone in the learning and experiment stage of social media marketing.

Yes, this is the sort of experience that you are paying for.

Always remember one thing that Social Media marketing is much more than coming up with the smart taglines and going viral. The nitty-gritty details of social media algorithms, audience segmentation, analytics need the serious amount of practical knowledge and experience. That’s exactly the benefit of hiring someone who has been there and has a serious knowledge.

 

Social Media Marketing Companies Have The Access To The Top-Tier Tools:

A reputed social media marketing company has access to tons of tools and analytics platforms to manage your campaign and comes up with the best ROI for your business.

 

SMM Marketing Agency Can Handle Multiple Campaigns At A Go:

It may sound like a cliché to you but it’s true that time is money. Agencies have the bandwidth to handle multiple campaign which might not have been possible by your internal team.

By employing a social media marketing agency work for you, you will be able to make better use of your team to get more works done for the clients that you currently have.

 

SMM Marketing Company Can Give A Serious Boost To Your Team’s Own Social Skills:

Hiring a good SMM Marketing Company is undoubtedly more than just outsourcing. Campaigns run by a social media company can give you a serious clue about the strategies, tactics and channels that promotes your brand. Each data point or success story works as a lesson for you in knowing what works best for your brand.

So, now you might have realized the benefits of hiring a social media agency for your business. It’s time to hire the most reputed one that comes within your budget and give a substantial boost your social media presence.

 

 

Saturday, September 19, 2020

5 Social Media Strategies That Work




 Are you trying to make a place in the field of social media marketing? Great! The line of trade is pretty competitive already but to stay ahead in the race, it is cutting-edge marketing strategies that come into play. Digital media witnesses innovation every day. Therefore, playing it safe is no deal-breaker. The term ‘Social Media Marketing’ might sound pretty fancy, but there are tons of work that is involved.

 

Why must you stick with new social media marketing strategies?

 

1. Increased brand awareness - Think about it; you are in business representing a brand. To make your brand known to a targeted audience, you must figure out ways to increase awareness of your brand. That is when a good marketing strategy cuts the grade.

 

2. A good place in search engine rankings - There are zillions of businesses working hard to stay ahead in search engine rankings. Having an effective marketing strategy will ensure that you win an improved ranking in search engines.

 

3. Optimized traffic - A website is like your virtual store. Earning a high place in search engines guarantee you a hike in inbound traffic. Who doesn’t enjoy good traffic? It simply means you have improved chances of higher conversion rates.

 

Coming up with good strategies benefit a business in innumerable ways. From improved brand authority to higher sales, marketing strategies work wonders. If you are uncertain about your expertise in the marketing field, it is indeed suggested to hire a professional social media marketing agency. The objective is to keep your business flourishing and to have services of expert companies and agencies on board guarantees you just that.

 

Reasons to Hire a Social Media Marketing Company

 

1. Understands the need to put the most effective practices into use - Wish to enjoy a competitive edge in business? Using services of social media marketing agency promises you rewards. Companies are well aware of techniques to make the most of social media ads using creativity, design, content, video, and others.

2. Pay for professionals who can think out of the box - Tried and tested formulas are good, but fresh, effective campaign strategies makes a big hit. Hiring professionals specializing in social media marketing helps you gain increased brand awareness and keeps you away from experiencing the pitfalls of social media.

You can enjoy access to a paid tool suite that works great to forge ahead in business.

 In a nutshell, employing a social media marketing agency can boost your business by large. A professional perspective, well-planned strategies, implementing a campaign, round the clock support, and what not - social media marketing company guarantees you all that.

 Let’s quickly read about the sure-shot social media strategies that can reap you good business. 

Strategies You Can’t Give a Miss

 

1. Set realistic goals

Enlisting this as a primary step for any business is appropriate. Before proceeding with strategies and campaigns, one must figure out what results you are expecting from social media platforms. It is essential to make realistic goals. If you are expecting to bag in more than a million followers on Instagram in a few months, that is not achievable or realistic by any means. To conquer some actionable goals, here are a few things you can do:

- Figure out ways to create long-lasting brand awareness. Instead of focusing your efforts only on hard sell, create content that gives a clear impression of your personality.

- Monitor keywords and hashtags that can be used to hike up your sales.

- Focus on getting more user-generated content. After all, a loyal bunch of followers can pave way for better business.

- Learn about the better-offs in your industry. Hunt for methods that are trending. Examine the social media marketing strategies your competitors are using for optimized business. Analyzing this can help you score high in your line of trade.

 

2. Design the best-in-class personalized experience for your customers

Chatbots are trending. Got it! However, implementing the chatbots in the right way makes or breaks a business. Remember, customers, enjoy a personalized experience. A proven method of bringing in more conversion without compromising on what your customer demands are by creating ads and linking them to your chatbots. Wondering how this could be helpful?

- It is a relief from the stereotype notion that you are pitching a hard sell

- Improvising ways to make your customer experience personal can guarantee a hike in sales and also earn you a loyal customer base

 

3. Create a community and not just numbers

Analyzing the number of followers and other metrics play a significant role. However, to reap the fruits of social media success, it is crucial to prove that you are not just a robot. Create posts your audience can relate to. Integrate humor and emotions in it. The objective of introducing your brand on social media is to socialize. Overuse of formal contents can turn off your customers. Instead, keep them engaged by asking questions or counting their opinions in your posts.

 

4. Create profiles on various other social channels

Hire a social media marketing company or do some digging yourself, the best way to reach out to the maximum number of customers is by creating profiles on every social media channel that are viral. What stands out effective and the best-proven strategy in business is analyzing where to hunt your targeted audience. Think for instance, if you are launching a cosmetic line, will you need an active LinkedIn profile? Certainly a bad idea. Instead of trying out all social handles like a headless chicken, focus on channels that will get your brand the right attention and right audience.

 

5. Cross channel campaigns are the ‘IT’ factor

The key to social media marketing is ‘ENGAGEMENT.’ Create campaigns that include an emotional component and run it across all social media handles. A cross-channel marketing campaign works wonders in the digital field. You can keep your audience glued by narrating an engaging story or providing them with links that spill the beans of your campaign. Stream live and create shareable contents. You need to prove to your audience that you are much bigger than a money-making machine.