• Bloggers Tips

  • SEO Services Guide

  • Technical Tips

Wednesday, December 23, 2020

SOCIAL Influencer क्या है और कैसे बने – खुद का नाम बनायें ! How to become a Social Influencer?




आज मै आपको यही बताऊंगा की Social Influencer क्या है, और कैसे बनें? – What is Social Media Influencer in Hindi

और क्या आप जानते हैं, वही लोग सोशल मीडिया से लाखों की कमाई कर रहे हैं | वो भी आप ही के तरह हैं | लेकिन हम उन्हें Social Influencer कह सकते हैं |

आप तो देख ही रहे हैं सोशल मार्केटिंग का दौर काफी तेजी से बढ़ रहा है! और आगे भी इसी तरह से बढ़ता रहेगा!

तो क्यूँ ना आप इसमें भाग लें! अगर शुरुआत अभी से कर दो तो आप यह अंदाजा भी नहीं लगा सकते! आपका आने वाला भविष्य आपको क्या-क्या दे सकता है!

Social Influencer Kya Hai Aur Kaise Bane 

हालाँकि, एक सफल Social Infulencer बनना कोई बड़ी बात नहीं है! अगर आप चाहे तो आप भी थोड़ी सी मेहनत और दिमाग लगाकर इसमें सफलता हासिल सकते हैं!

Hello दोस्तों, मै आपको इसके बारे में पूरी जानकारी दूंगा! और मुझे पूरा विश्वास है! मुझे उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप सबकुछ इसके बारे में जान चुके होंगे!

आज लगभग हम सभी सोशल नेटवर्किंग साइट्स का इस्तेमाल करते हैं | जैसे की,

तो क्यों न हम मज़े-मज़े में इनका फायदा उठायें! और एक सफल Social Infuencer का खिताब भी हासिल कर लें! आइये हम विस्तार से जानते हैं इसके बारे में!

Social Influencer क्या है?

जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया है! लगभग सभी लोग (Social Networks) का इस्तेमाल करते हैं! तो क्या उन्हें हम Social Influencer कह सकते हैं? जी नहीं!

शायद आप ये जानते हों, Social का मतलब (सामाजिक) और Influencer का मतलब (प्रभावक) होता है! दोनों को मिलाया जाए तो (सामाजिक प्रभावक) सामने आएगा |

लेकिन इससे कुछ साबित नहीं होता, की सामाजिक प्रभावक कौन होते हैं! खैर, ये तो इसका अर्थ था! अब मै आपको बताता हूँ की आखिर सामाजिक प्रभावक किसे कहते हैं?

Meaning/Definition

इसे समझना कोई बड़ी बात नहीं है! शायद आप इसे पहले से ही जानते हैं! लेकिन आपने कभी इस पर गौर नहीं किया! चलिए समझते हैं!

“एक ऐसा व्यक्ति जो सोशल मीडिया (Social Networks) के जरिये किसी उत्पाद (Product) का प्रचार (Promote) करता है, उसे ही Social Influencer कहते हैं!”

आपने ये तो देखा ही होगा! ऐसे कितने लोग हैं जो सोशल साइट पर किसी प्रोडक्ट का प्रमोशन करते हैं! तो बस, आप उन्हें (सोशल इन्फ़्लुएन्सर) कह सकते हैं!

Social Media Influencer के कुछ उदाहरण

किसे कहते हैं? ये आप जान चुके हैं! अब जानते है की ये कौन होते हैं! तो आइये कुछ उदाहरण से समझते हैं इनके बारे में!

कई बार आपने ये देखा होगा! कुछ लोग YouTube पर विडियो में किसी प्रोडक्ट (जैसे की, Mobiles, Gadgets, Brands इत्यादि…) का Unboxing और Review करते हैं! वे उस प्रोडक्ट के बारे में अच्छी तरह से बताते हैं!

बेशक, आप उन्हें भी एक Social Media Influencer कह सकते हैं! यह समझना साधारण है, इनका एक चैनल हो सकता है जिसपर ये किसी प्रोडक्ट या ब्रांड का Review करते हैं!

Example 2

अगर आप Instagram का प्रयोग करते हैं तो आप ये समझ पायेंगे! आपने ये अक्सर देखा होगा! कई लोग किसी दुसरे प्रोडक्ट को अपने प्रोफाइल पर शेयर करते हैं!

या फिर कितने लोग अपने फोटो में किसी दुसरे ब्रांड के प्रोफाइल को टैग (Tag) करते हैं! साधारण सा फंडा है भाई, वो लोगो किसी प्रोडक्ट का प्रचार कर रहे हैं!

तो इसका मतलब साफ़ निकलता है! की वो भी एक Social Influencer हो सकते हैं |

तो दोस्तों, अभी तक तो आपने इसके बारे में जाना की ये क्या है! आइये अब ये जानते हैं की आप एक Social Influencer कैसे बन सकते हैं?

ठीक है, आपने अकाउंट बना लिया और जानकारी भी हासिल कर ली! अब बारी आती है सबसे अहम् और जरुरी काम की!

Social Influencer कैसे बनें?

जैसा की मैंने आपको पहले ही बता दिया है! इसमें कामयाबी हासिल करना कोई बड़ी बात नहीं है! बस थोड़ी से हिकमत की ज़रूरत है!

यहाँ पर मै आपको पुरे विस्तार से सिखाऊंगा की कैसे आप इसमें सफलता हासिल कर सकते हैं!

1. Choose Right Social Media Platform

सबसे पहले एक सही सोशल मीडिया प्लेटफार्म का चयन कीजिये! मेरा मतलब, जिससे आपको भविष्य में फायदा हो! जिसकी लोकप्रियता बढ़ रही हो!

कहने का मतलब की, आप किसी भी मनपसंद सोशल साईट पर अपना एक खाता (Account) बना लें! जैसे की, YouTube या Instagram पर!

जी हाँ, इसमें सफलता हासिल करने के लिए आपके पास एक सोशल अकाउंट का होना बेहद ज़रूरी है!

2. Gain Your Knowledge

मेरा मानना है की, किसी भी मैदान में उतरने से पहले उसके बारे अच्छे से जान लें! क्योंकि आधी जानकारी मतलब कम विकास!

इसीलिए आप सबसे पहले उसके बारे में जानकारी हासिल करिए! और उस मैदान के एक्सपर्ट बन जाइए! ताकि उस प्लेटफार्म पर आपको कोई भी नहीं हरा सके!

मेरा मतलब, अगर आपने Social Influencer बनने के लिए Instagram को चुना है! तो आपको Instagram के प्रयोग के बारे में पूरी जानकारी हासिल करनी होगी!

3. Increase More Followers

अब आपको अपने Followers को बढ़ाने की जरूरत है! बिना Followers के ये संभव नहीं है! क्योंकि एक Social Influencer का आधार ही उसके Followers होते हैं!

इसके लिए जितना हो सके अच्छे-अच्छे और पॉपुलर हैशटैग (Hashtag) का प्रयोग करिए! और आकर्षक फोटो औए विडियो को अपने प्रोफाइल पर शेयर करिए!

फिर देखिये कितनी जल्दी आपके Followers की तादाद बढ़ जाती है! जो कि बेहद जरुरी है!

4. Become a Brand

जैसा की मैंने इस पोस्ट के फीचर फोटो में लिखा है! की “खुद को ब्रांड बनाइये” फिर खूब सारे पैसे कमाइए!

जी हाँ, अब आपका अगला कदम अपने आप को एक ब्रांड बनाना है! तभी तो लोग आपके सलाह को स्वीकार करेंगे! लेकिन कैसे खुद को ब्रांड बनायें?

इसके लिए आपको एक विशेष टॉपिक (Niche) पर फोटो शेयर करने की ज़रूरत है! जभी तो, कंपनियां आपको और आपके प्रोफाइल को समझ सकेंगी! और उसके बाद वो आपसे संपर्क करेंगी!

Example: मान लीजिये आपको टेक्नोलॉजी से लगाव है! और आपने Instagram पर एक वक्तिगत प्रोफाइल बनाया! तो उसपर केवल अपने फोटो को मत डालिए! बल्कि उसपर नए-नए Mobiles और तरह-तरह के Gadgets के फोटो को भी डालिए!

ताकि तकनिकी सम्बंधित कंपनी आपके साथ इंगेज हो सके! और आपको अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने का आग्रह प्रस्तुत कर सके!

5. Be Active and Updated

ये सभी के लिए ज़रूरी है जो एक सफल Social Influencer बनना चाहते हैं! क्योंकि ये आपके Followers और आपके बिच के विश्वास और इंगेजमेंट में मजबूती देता है!

ऐसा करने से आपके Followers भी अपडेटेड रहते हैं! और उनको आपका सक्रिय होना काफी अच्छा लगता है! क्योंकि उन्हें ऐसा ही प्रोफाइल चाहिए होता है! जो उनका आप पर भरोसा प्रदान करवाता है!

ध्यान दीजिये:
यह मेहनत आपको शुरुआत के महीने में करनी है! आपको 7-9 महीने तक खूब जमकर मेहनत करनी है! आपने एक बार धैर्य से ये कर लिया! तो फिर उसके बाद मेहनत कम और परिणाम ज्यादा देखने को मिलेगा!

इसके लिए आपको एक दिनचर्या बनाकर चलना पड़ेगा! आप ये निर्णय करिए की, आपको दिन या सप्ताह में कितने फोटो को शेयर करनी है! और उसी के हिसाब से फोटो या विडियो को डालिए!

ये तो था की ये क्या है और कैसे इसमें सफल बने! अभी इसके फायदे के बारे में जानना बाकी है! वाकई कमाल के फायदे हैं! बस आप इस पोस्ट को पढ़ते जाइए!

Social Media Influencer बनने के गज़ब फायदे

यहाँ पर मै आपको सबकुछ बताने वाला हूँ! इसके फायदे और इससे सम्बंधित सुझावों के बारे में! और क्या आपको 2018 में इसकी शुरुआत करनी चाहिए या नहीं?

You can be Famous

अगर आप एक बार इसमें सफल हो जाते हैं! तो इस बात की गारंटी है की आप मशहूर हो जाओगे! या फिर ऐसे कहें, की आप खुद एक ब्रांड बन जाओगे!

लोग आपको जानने लगेंगे! आप किसी कंपनी के कस्टमर के लिए एक अच्छे सलाहकार बन जाओगे! बड़ी-बड़ी कम्पनियाँ आपसे संपर्क करने लगेंगी!

कुल मिलकर कहा जाये, तो आपकी पूरी-की-पूरी ज़िन्दगी ही बदल जायेगी!

You can Become a Rich Person

आप खुद से कल्पना करिए! अगर आपके चाहने वालों की संख्या करोड़ों तक पहुँच जाएगी! तो आपकी मान और प्रतिष्ठा कहाँ तक पहुँच जाएगी!

जी हाँ, अब आप उस रुतबे तक पहुँच चुके होंगे, जहाँ पर कम्पनियां खुद आपके पास आएँगी! अपने प्रोडक्ट की प्रचार कराने के लिए!

और आप सोच भी नहीं सकते! आप एक प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए उनसे कितने पैसे ले सकते हैं?

उस वक़्त आपके पास भर-भर के पैसे आयेंगे! नाम, शोहरत और पैसे ये तीनों चीज़े आपके पास होंगी! बस आज से ही लग जाईये! और धैर्य के साथ आगे बढिए!

Demerit

हो सकता है आप जिस प्रोडक्ट को Promote कर रहे हैं! और वह प्रोडक्ट किसी को पसंद नहीं हो! या फिर और भी कई वजह हो सकते हैं! जिसके कारण कुछ लोग आपकी उपेक्षा करने लगे!

लगभग हर काम में ये होता है! जिसके इतने चाहने वाले हो जाते है! उन्ही में से कई नफरत करने वाले भी होते हैं! तो हो सकता है उस वक्त आपसे नफरत करने वाले भी हो जाए!

इस परिस्थिति में कई लोग Demotivate भी हो जाते हैं! आपको ऐसा नहीं सोचना है, बस अपने काम में लगे रहना है! क्योंकि जहाँ पर अच्छाई है वही पर बुराई भी है!

इसके फायदे को गिनाया जाये तो भी कम हैं! बस यह सबकुछ आपके मेहनत, ईमानदारी और लगन पर निर्भर करता है!

Final

इतना सबकुछ जानने के बाद, आपके मन में एक सवाल तो ज़रूर आ रहा होगा,

सवाल: क्या आपको वर्ष 2020 में Social Media Influencer बनने की शुरुआत करनी चाहिए अथवा नहीं ?

मेरा जवाब: जी हाँ, आप बेधड़क होकर इसकी शुरुआत कर सकते हैं |

आप अपने मोबाइल का फायदा उठादिये! क्योंकि यह ऐसा काम है जो आप मोबाइल से कर सकते हैं! किसी सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हिने के लिए आपका मोबाइल ही काफी है!


बस आपको कुछ दृढसंकल्प लेने होंगे,

  • जैसे की, आप इसके लिए खूब मेहनत करेंगे |
  • कभी हार नहीं मानेंगे |
  • आपका ध्यान सिर्फ सकारात्मक विचारों पर होगा |

और मुझे पूरा विश्वास है, आप एक सफल Social Influencer बन सकते हो! चाहे वर्ष या समय कोई भी हो!

तो अगर आपको इस तरह के कामो में मज़ा आता है! या आपको सोशल नेटवर्क का इस्तेमाल करने में काफी मज़ा आता है! तो अभी से ही इसकी शुरुआत कर दिजीए!

तो आज का हमारा पोस्ट Social Influencer क्या है? और कैसे बने? की पूरी जानकारी कैसी लगी हमे ज़रूर बताइये!

पोस्ट अच्छा लगा तो Like करें! कुछ पूछना हो तो Comment करिए! और अपने ख़ास दोस्तों के साथ इसे ज़रूर Share करिए!

यह Website आपके लिए उपयोगी हो सकता है! आप इसे  Ctrl+D दबाकर अपने Browser के Bookmarks में अभी Save कर लीजिये!

Tuesday, December 22, 2020

Choose the best trucking company as your shipping partner



 

How are we the complete solution to all your shipping problems?

 

 

We at Canadian freight quote is among the top leading trucking companies and have been providing shipping and logistics services since 1999 in western Canada. To date, we have offered a complete shipping solution to hundreds of commercial industrial companies. By synchronizing the entire process of shipping flawlessly for your company and decreasing the overall shipping charge, we help you make your company more productive and also helps you grow the business while ensuring a smooth movement of your shipping to its destination in the perfect condition. 

 

You can fill in our simple form, and get the best quotes for shipping to Ontario and Toronto in just a few minutes. Canadian freight quote also provides free logistics and shipping consultation, so that we can help you anywhere along the process and offer you an immediate shipping solution.

 Are you in search of a trucking company for shipping in Toronto and Ontario?

 

 If the answer is yes then you have reached the perfect place. Canadian freight quote is the most trusted Toronto and Ontario trucking company and provides the best freight and shipping charges to companies who are looking to send or receive their shipments. We also offer a complete shipping solution that includes all aspects of the shipping and logistics, for a smooth movement and transportation of your shipments. Read more... https://www.wittylink.com/2020/12/22/chose-the-best-trucking-company-as-your-shipping-partner/

 

Monday, December 21, 2020

Order from the best Pizza restaurants in West Hartford from All Hungry

 


Why choose all hungry for your orders?

All hungry has the best selection of the best Pizza restaurants in West Hartford. We delivery your order hot and fresh at your door steps within 35 minutes. You can pay for your order either via card or cash, we accept both.

All hungry has been in this service since 2013 and has provide our service to more than 100,000 happy customs. Our team considers you our top priority had are available to support you 24/7. We care and respect your privacy and security and thus have implemented the best security practices.

How does All Hungry work?

All Hungry has a simple and easy system, that user friendly. To place your orders online on All Hungry follow these simple steps:

1.       Search by address: you can put in your location or the location of the restaurant you are looking for and you will find all the available restaurants in your zone

2.       Choose a restaurant: we have the best selection f restaurants for you to choose from. Select what you want eat from the list. For e.g. West Hartford restaurants

3.       Pay by card or cash: we offer you the option for payment of your order; you can either pay by cash or even pay by card. Our payment services are quick, easy and totally secure

4.       Delivery or pickup: place your order with us to get your food delivered at your doorstep or even place your order to pick up your order from the restaurants.

 

Oder from the top West Hartford restaurants on All Hungry

We at All hungry have a collection of the best West Hartford restaurants available on our official website. We offer to deliver your order to your door steps within 35 minutes as well as provide provision for you to pick-up your order. Our team comprises of professionals that are passionate to provide you with nothing but the best customer service. Search for what you want to eat from the menus of the best Pizza restaurants in West Hartford and much more. Choose from a wide selection of food category provided in every restaurant. The food is delivered fresh and hot straight from the restaurants for those days when you are exhausted and need that rest, don’t worry we got you.

We understand and respect all our customers’ privacy and security especially in terms of payment, and provide you with the best service by implementing best security practices.

Prospect Pizza is among the best Pizza restaurants in West Hartford. It is located on 54th Kane Street and requires you to place a min. order of $10.00 for delivery. We also offer hot deals available on pizzas and speciality pizzas along with a selection of categories from Pizza, calzones, Buffalo wings, grinders, wraps, gyros, salads and much more.

So place your order from the top West Hartford’s restaurants and enjoy the food from the comfort of your home.

Friday, December 18, 2020

Buy The Best Amino Acids For Muscle Recovery From Optimize Nutrition

 


A regular intake of branch chain amino acids or essential amino acid supplements as a part of your fitness program can be an effective way to reverse muscle catabolism while promoting lean muscle growth. BCAA’s have also been shown to help athletes be less fatigued during exercise.

 

Normally fitness enthusiasts, athletes and trainers use these amino acid supplements during or after exercise which they consume with water. Since many of the BCAA and EAA supplements contain additional ingredients that support workouts, you may see increased benefits including improved hydration, energy, mental clarity, longevity. Some of these additional ingredients are electrolytes, herbs, medicinal mushrooms, non-essential amino acids, and nootropics.

 

Are you looking to buy the best amino acids for muscle recovery?

 

If you’re main focus is recovery, sticking to a product higher in the branch chain amino acid leucine will be your best option when choosing your branch chain amino acid or essential amino acid supplement. You can do this by checking the nutritional facts of the Label which we have on the product pictures section of the site.

 

At Optimize Nutrition, we carry a wide range of both branch chained amino acids and essential amino acid supplement products available on our website. 

 

If you type in BCAA, or EAA into the search bar of www.OptimizeNutrition.ca you will find BCAA’s and EAA’s from many of the best companies available in Canada including PVL Pure vita labs, Allmax, Nutraphase, Mutant, TC Nutrition, Ballistic Labratories, Magnum, Iron Vegan, Beyond Yourself, and many more…


 

In addition to amino acids, we also provide a handpicked mixture of sport and health supplements, vitamins and health foods that are best suited to the needs of our customers. We choose products that are of premium quality and have to meet our high standards. We also provide free shipping across Canada on all orders above $50, plus normally include a free gift with each purchase! 

 

You can feel confident that your personal information is protected using Norton Secured and our encrypted checkout. Our team at Optimize Nutrition is committed to provide you with the best experience, thus maintaining customer satisfaction as our highest priority. We are always here to help you with anything, whether you have any concerns about your order or anything else, you can contact us by just dropping a message and we will get it all sorted for you as soon as possible.

 

We also have a feature, which enables you to earn optimize rewards. To do so, you simply have to sign up and place your order on our website from your account. Once set up, you begin to earn reward points, which allow you to receive extra savings, and benefits on special occasions. You earn points which you can later redeem for cash discounts on future orders. You can refer your friends to earn extra rewards while giving your friend a 10% discount for their 1st order. You can also share on social media for extra rewards!

 

Original Source: https://optimizenutrition.mystrikingly.com/blog/buy-the-best-amino-acids-for-muscle-recovery-from-optimize-nutrition

All You Need To Know About HSRP: दिल्ली में 11 हजार के चालान से बचना है तो एक्सपर्ट की ये बातें समझ लीजिए






 दिल्ली में बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) और कलर स्टीकर के गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ अभियान चल रहा है। इसके बिना चल रहे वाहनों का 11 हजार रुपये तक का चालान हो रहा है। दिल्ली के करीब 26 लाख वाहनों को हाई सिक्युरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट और स्टीकर लगवाना है, लेकिन अब तक एक लाख लोगों ने ही आवेदन किया है। ऐसे में अगर आप नहीं चाहते कि आपको 11 हजार का फटका लग जाए, तो नीचे दिए गए सवालों के जवाब आपको जरूर पढ़ने चाहिए

600 से ज्यादा लोगों का कट चुका चालान
गुरुवार को 85 चालान किए गए। इससे पहले दो दिनों में कुल 559 चालान काटे गए थे। एचएसआरपी बुकिंग को लेकर लोगों की परेशानी अभी पूरी तरह से दूर नहीं हुई है। कुछ लोगों को अभी भी बुकिंग में परेशानी हो रही है। हालांकि कंपनी का कहना है कि अब स्थिति सामान्य है। बीते बुधवार को वेबसाइट हैक होने के कारण पांच घंटे तक वेबसाइट बंद रही थी। विभाग के एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि एचएसआरपी और स्टीकर को लेकर एक तरह से यह जागरूकता अभियान चलाया गया है और अभी फुल स्केल पर अभियान शुरू नहीं किया गया है। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) को लेकर अभी भी लोगों में मन में कई तरह के सवाल हैं। किसी को 50 दिन बाद भी नंबर प्लेट नहीं मिली है तो किसी को वेबसाइट पर बुकिंग करने में परेशानी आ रही है। बड़ी तादाद में ऐसे लोग हैं, जो किसी न किसी तरह की दिक्कत का सामना कर रहे हैं।

एक्सपर्ट से जानिए सभी सवालों के जवाब...

  1. एचएसआरपी वेबसाइट में स्टिकर के लिए बुकिंग करते समय फ्रंट लेजर कोड और रियर लेजर कोड क्या है? इन कॉलम में क्या भरना है? कृपया सलाह दें। 

  1. आपकी गाड़ी पर लगी एचएसआरपी नंबर प्लेट पर लगे स्टिकर पर IND के नीचे जो कोड लिखा हुआ है, उसे फिल करना है। सामने वाली नंबर प्लेट और पीछे वाली नंबर प्लेट पर लिखे कोड को फिल करना होता है।

  1. क्या सभी चार पहिया वाहनों के लिए यह जरूरी है। मैंने पिछले साल कार खरीदी थी और नंबर प्लेट भी हाई सिक्योरिटी ही है। क्या मुझे अभी भी इसकी जरूरत है? 

  1. आपने गाड़ी पिछले साल खरीदी है तो उस पर एचएसआरपी लगी हुई है तो अब नई नंबर प्लेट लगवाने की जरूरत नहीं है। लेकिन अगर कलर कोडेड स्टिकर नहीं लगा हुआ है तो उसको लगवाना पड़ेगा।

  1. इसी साल अक्टूबर में मैंने बाइक खरीदी है, इसलिए मुझे पता नहीं है कि नंबर प्लेट वैध है या नहीं (आरटीओ नियम के अनुसार) कृपया मदद और सुझाव दें।

  1. आपकी बाइक पर एचएसआरपी लगी होगी। 1 अप्रैल 2012 से जो भी नई गाड़ियां आ रही हैं, उनमें एचएसआरपी लगाई जाती है।

  1. मेरे पास 2016 मॉडल कार है। क्या नए नंबर प्लेट के लिए यह आवश्यक है।

  1. 1 अप्रैल 2012 से जो भी नई गाड़ियां आ रही हैं, उनमें एचएसआरपी लगाई जाती है। अगर एचएसआरपी लगी हुई है तो नए नंबर प्लेट की जरूरत नहीं है। दरअसल कुछ लोग एचएसआरपी हटवाकर फैंसी नंबर प्लेट लगवा लेते हैं,। फैंसी नंबर प्लेट लगवाई है, तो उसे बदलना होगा।

  1. मैं दिल्ली में रहती हूं और मेरे पास राजस्थान रजिस्ट्रेशन की होंडा अमेज़ कार है। मैं एचएसआरपी प्लेट कैसे प्राप्त करूं, क्योंकि जिन एजेंसियों को इस काम के लिए लगाया गया है, वे दिल्ली-एनसीआर से रजिस्टर्ड नंबरों को डील कर रही हैं। 

  1. रोजमर्टा कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि यूपी के लोग वेबसाइट पर अप्लाई करके दिल्ली में भी डीलर चुन सकते हैं। नोएडा, गाजियाबाद के लोग दिल्ली आकर नंबर प्लेट लगवा सकते हैं। यूपी के लोग दिल्ली आकर नंबर प्लेट लगवा सकते हैं। अभी यूपी के लिए यह व्यवस्था की गई है और जल्द ही हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए भी यह व्यवस्था कर दी जाएगी। उसके बाद उत्तराखंड के लिए भी यह कोशिश की जा रही है। यानी दिल्ली और दूसरे राज्यों के लोग एक-दूसरे राज्यों में नंबर प्लेट लगवा सकेंगे।

  1. मैंने 6 अक्टूबर को अपना एचएसआरपी बुक किया था और 27 अक्टूबर को मिलना था, लेकिन 51 दिन से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी मुझे यह नहीं मिला है। मैंने 50 से अधिक कॉल किए हैं और फिक्सिंग एजेंट के पास 4 बार जा चुका हूं। चारों बार मुझे बताया गया कि उन्होंने एजेंट को प्लेट भेजी है। कस्टमर केयर पर कॉल करता हूं, तो जवाब मिलता है कि 12 घंटे के भीतर आपको कन्फर्मेशन मिल जाएगा, लेकिन अब तक कोई कन्फर्मेशन नहीं मिला है। मुझे पुलिस ने तीन बार आधी रात को रोका है। हालांकि कोई चालान नहीं किया, लेकिन परिवार के साथ ठंड में 30 मिनट से अधिक समय तक इंतजार करना एक तरह का उत्पीड़न ही है। -


  1. कंपनी के हेल्पलाइन नंबर 18001200201 पर कॉल कर सकते हैं या फिर grievane@bookmyhsrp.com पर ईमेल कर सकते हैं।


  1. क्या सभी गाड़ियों के लिए कलर कोडिंग की जरूरत होती है। अगर हां, तो इसके लिए क्या करना होगा? कृपया दिल्ली में एचएसआरपी की ऑनलाइन बुकिंग साइट और कॉन्टैक्ट डिटेल्स के बारे में बताएं। -

  1. सभी फोर वीलर्स पर एचएसआरपी और कलर कोडेड स्टिकर लगवाना जरूरी है। टू वीलर पर केवल एचएसआरपी लगनी जरूरी है। रजिस्ट्रेशन प्लेट www.bookmyhsrp.com पोर्टल पर अप्लाई करना होता है। जिन गाड़ियों में पहले से ही एचएसआरपी लगी हुई है और उन गाड़ियों में कलर कोडेड स्टिकर लगवाना है, तो इसके लिए पोर्टल पर अलग से लिंक दिया गया है। वहां पर स्टिकर के लिए अप्लाई किया जा सकता है। पोर्टल पर प्राइवेट और कमर्शियल गाड़ियों के दो ऑप्शन देखाई देंगे। ऑनलाइन बुकिंग करने में चेसिस नंबर और इंजन नंबर दर्ज करना पड़ता है। पोर्टल पर यह भी सुविधा है कि उपभोक्ता अपनी गाड़ी की नंबर प्लेट बदलने के लिए डीलर से अपनी सुविधानुसार डेट और टाइम ले सकता है। इसके अलावा इस प्रक्रिया में आने वाले खर्च का भुगतान भी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं।


  1. मेरे पास 2016 मॉडल पेट्रोल वेरिएंट की मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर कार है। इसमें पहले से ही एचएसआरपी है। क्या इसके अलावा स्टिकर या कोई और चीज है जो मुझे कार में लगानी है? 

  1. आपकी गाड़ी पर एचएसआरपी लगी हुई है तो आपको स्टिकर के लिए ही अप्लाई करना होगा।


  1. मेरे पास 2015 मॉडल की स्विफ्ट डिजायर कार है। एचएसआरपी जरूरी है, इसे लेने का क्या प्रोसेस है? कृपया सलाह दें। 

  1. सभी नई और पुरानी गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) और कलर कोडेड स्टिकर लगाना जरूरी है। 2012 से जो भी नई गाड़ियां आ रही हैं, उनमें एचएसआरपी लगाई जाती है। वहीं, पुरानी गाड़ियों में भी नंबर प्लेट और स्टिकर लगाना जरूरी है। एचएसआरपी के साथ छेड़खानी नहीं की जा सकती है। इस नंबर प्लेट में क्रोमियम बेस्ड होलोग्राम होता है और यह होलोग्राम स्टिकर नहीं है। जब प्लेट बनती है तो इस होलोग्राम को प्लेट में फिट किया जाता है। इसे लेजर के जरिए पढ़ सकते हैं। यह नंबर प्लेट मैन्युफैक्चरकर के यहां बनती है। होलोग्राम में एक यूनीक नंबर होता है, जैसे आधार कार्ड है। यह नंबर केवल आपकी गाड़ी पर ही है, कोई दूसरा नहीं है। लेजर के जरिए कैप्चर कर सकते हैं।

  1. कलर कोडेड स्टिकर क्या है?

  1. दो नंबर प्लेट के अलावा विंड स्क्रीन पर एक तीसरा स्टिकर लगता है। जिस पर रजिस्ट्रेशन नंबर है। किस दिन गाड़ी ली, उसमें भी होलोग्राम है। इससे पहचान होती है कि गाड़ी कौन से ईंधन से चलती है। जैसे अगर डीजल गाड़ी है तो ऑरेंज स्टिकर होगा। पेट्रोल की गाड़ी है तो ब्लू स्टिकर होगा और इसी तरह से इलेक्ट्रिक गाड़ी है तो ग्रे कलर का स्टिकर होगा। इस कलर कोडेड स्टिकर पर रजिस्ट्रेशन नंबर, इंजन और गाड़ी का चेसिस नंबर होगा। अभी दिल्ली में करीब 35 से 40 लाख गाड़ियों पर नंबर प्लेट या स्टिकर नहीं है।

  1. मैंने दिसंबर 2016 में कार खरीदी थी। डिलीवरी के समय एचआरआरपी कार में फिट किया गया था। मैं जानना चाहता हूं कि क्या यह नंबर प्लेट वैध है या नहीं? यह भी जानना चाहता हूं कि क्या मैं कलर कोड स्टिकर के लिए अलग से आवेदन कर सकता हूं। 

  1. आपकी नंबर प्लेट वैलिड है। केवल स्टिकर के लिए ही अप्लाई करना होगा।

  1. मुझे ये पूछना है कि ये एचएसआरपी क्या है और ये बाइक में भी लगवानी पड़ेगी क्या। मेरी बाइक में आगे की नंबर प्लेट टूट गई थी। मैंने शॉप से नंबर लिखवा लिया, क्या उस पर भी चालान है। बाइक में पीछे साइड में एचएसआरपी है।

  1. एचएसआरपी सभी कार, टू वीलर्स में लगेगी। स्टिकर केवल कार में लगेगा। नंबर प्लेट टूट गई है तो नई नंबर प्लेट लगवानी होगी।

  1. मेरी कार में एचएसआरपी पहले से लगी हुई हैं, लेकिन कलर कोडेड स्टिकर नहीं है। इसकी ऑनलाइन बुकिंग में भी दिक्कत आ रही है। डीलर से संपर्क करने पर उसने भी यही समस्या बताई। कार का रजिस्ट्रेशन दिल्ली में है। - 

  1. आप वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि वेबसाइट अब ठीक से काम कर रही है।

  1. मुझे पोर्टल पर नए नंबर प्लेट के रजिस्ट्रेशन में दिक्कत आ रही है। सारी डिटेल डालने पर मेसेज मिला कि कृपया अपना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट से डिटेल अपडेट करें। 

  1. कंपनी की हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

  1. अगर एचएसआरपी और कलर कोडेड स्टिकर की बुकिंग का मोबाइल पर मेसेज 24 दिसंबर 2020 का है, तो क्या चालान से बचा जा सकता है? 

  1. हां, आपका चालान नहीं कटेगा। परिवहन विभाग के मुताबिक अगर अप्लाई करने की रसीद दिखा देंगे तो चालान से बच जाएंगे।

  1. मैं पूछना चाहता हूं कि एचएसआरपी नंबर प्लेट किन लोगों को लगवानी है और किन लोगों को नहीं लगवानी है। मैंने 2013 में गाड़ी खरीदी थी, तब भी हाई सिक्योरिटी प्लेट लगी थी। क्या मुझे एचएसआरपी के लिए अप्लाई करना चाहिए या नहीं।

  1. एचएसआरपी सभी गाड़ियों में लगेगी। 1 अप्रैल 2012 के बाद से जो गाड़ियां आ रही हैं, उनमें एचएसआरपी लगी हुई है, लेकिन जो अप्रैल 2012 से पहले की गाड़ियां हैं, उनमें एचएसआरपी लगेगी। हर फोर वीलर गाड़ी में एचएसआरपी और कलर कोडेड स्टिकर लगाना जरूरी है। अगर नंबर प्लेट लगी हुई है तो वेबसाइट पर अलग से लिंक दिया गया है, जिस पर केवल स्टिकर के लिए अप्लाई किया जा सकता है।

  1. डीलर की लिस्ट?
    पोर्टल के जरिए एचएसआरपी और कलर कोडेड स्टिकर बुक कर सकते हैं। यही नहीं नंबर प्लेट को ठीक करने के लिए अधिकृत वाहन डीलरों की सूची परिवहन विभाग के पोर्टल पर उपलब्ध है। एचएसआरपी लगवाने के लिए उपभोक्ता को सिर्फ एक बार निर्धारित तारीख और समय पर डीलर के पास जाना होगा। पिछले दो साल में करीब 3.70 लाख पुरानी गाड़ियों में एचएसआरपी लगाई जा चुकी है, लेकिन अभी भी माना जा रहा है कि 27 से 30 लाख पुरानी गाड़ियों में एचएसआरपी लगाया जाना है। परिवहन विभाग ने गाड़ियों के ओरिजनल मैन्युफैक्चर्स (ओईएम) के डीलर्स की लिस्ट भी तैयार की है और करीब 236 डीलर्स को चुना गया है, जिनके जरिए पुरानी गाड़ियों पर नई नंबर प्लेट व स्टीकर लगाए जाएंगे।

  1. लोगों की शिकायत है कि ऑनलाइन बुकिंग के बाद जब वे नंबर प्लेट लगवाने के लिए डीलर के शोरूम पर जाते हैं, तो वहां पता चलता है कि नंबर प्लेट अभी बनकर नहीं आई है?
    नंबर प्लेट लगाने वाली कंपनी का कहना है कि अब कंपनी ने एसएमएस सिस्टम शुरू किया है, जिससे लोगों की समस्या खत्म हो जाएगी। अब जो भी नंबर प्लेट बुक कराएगा, उसके बाद एसएमएस जाने शुरू हो गए हैं। उसे एसएमएस कर बताया जाएगा कि उसकी नंबर प्लेट और स्टिकर बुक हो गई है। जब नंबर प्लेट बनकर तैयार हो जाएगी तो फिर एसएमएस के जरिए बताया जाएगा कि प्लेट डिलीवर हो गई है और अब वे डीलर के पास जाकर नंबर प्लेट लगवा सकते हैं। इससे लोगों की समस्या दूर हो जाएगी।

 This information by Navbharat Times.

Wednesday, December 16, 2020

Get google rankings for your website without being Penalized for it

 

How to core the top rankings of a search engine result page?



Search engine optimization is the method that is used to get a website on top search results of any search engine. The process of earth engine optimization is difficult and complex and requires resourcefulness, dedication, persistence and a whole amount of creativity. This is because of the constantly changing nature of google’s algorithms.

 

However there are some steps to a process by which you can get your website on google's top search results. These steps involve basics that will help you understand all the new SEO uses as well as how to optimize for both humans as well as search engine algorithm crawlers. These steps will help you master the art of on page as well as off page search engine optimization.

 

 

What are the steps to master on-page and off-page SEO?

 

The following are the steps that must be taken in order to master the art of search engine optimization for your website to get it on the top results of a search engine:

 


1.    Get to know the google ranking algorithm: the google algorithm is constantly changing and it is very important to stay updated about all the available information about the  algorithm updates made by google. The best knowledge of these updates comes in the form of major algorithm updates such as mobile friendly update, pigeon, hummingbird, penguin and not to mention panda, google EMSs. Another great resource that can help you by providing the database for all the algorithm updates organized chronologically is Moz’s google algorithm change history.

2.    Assess your current search ranking: in order for you to improve your websites ranking it is very important that you know exactly where your website stands. There are several tools and resources available that can help you do just that. You can check your website's keyword ranking by using SERPS.com. Then you must check the site speed. There are dozens of tools available that can help you run a speed test for your website to improves its ranking such as WebPageTest, YSlow browser extension, Rigor, google's PageSpeed insight, etc. checking your websites health as well as looking for penalty indicator is also crustal for the process. Which can be done using MxToolBox and using the domain health report tool to check for any major issues.

3.    Track and measure the right metrics: this step involves tracking the vital metrics of your websites to find out what other factors you require in order to improve. Some important metrics that are to be assessed are organic traffic, organic traffic conversions, keyword rankings for commercial keywords and setting up a SEO dashboard to track your metrics. One can also use the google webmaster tool to google analytic to get even richer keyword data for their website.



Ensure that your white is mobile friendly: today 60% of the searches are made on a mobile device, which makes it crucial that your website is mobile friendly. Google's mobile-friendly tests provide a simple and quick test to help you determine if your website is mobile-friendly. Just type in your website's URL and click “run test”. The results shown will give you a direct and simple answer in yes or no along with a list of pages that might have any loading issue encountered by test. You can also fix your website quickly with the help of mobify, duds mobile, etc. also make sure that your website uses responsive web design (RWD). It is also suggested to create a SEO friendship between mobile and local as google is on a constant quest to carter hyper-local search by connecting consumers and brands as quickly and smoothly as possible

1.    Diagnose and fix all the existing penalties: it is important to check if there are any penalties in effect on your website, as there is no point in improving or building an unhealthy website. To do that you need to identify and eliminate all the unhealthy links on your website, you can do this by analysing inbound links to your website, remove all the links that are harmful links on your website and finally to clean your link profile which can be done by requesting manual link removal or using google's disavow links tools. You must also remember to diversify anchor text distribution and a valid over optimisation or overuse of anchor texts as it can play a key role in improving your website.


2.    Conduct keyword research: it is racial to improve Your SEO with keyword research, You need to learn higher audience, when you conduct keyword research you get information about your targeted audience. You  are provided with the  information about what they want to know and how they want it. It is also beneficial to keep an eye on your competitors keyword ranking as you can learn and copy their strategies. You can also boost lower ranking keywords by using the skyscraper method.You can also use keyword analysis to improve the content on your website and bring it on the top results of the search engine results.

3.    Perfect the on-page SEO on your website: now that you are all set with your keywords and targeted audience it is time to maximise your performance by equipping you to make meaningful on-page SEO changes to your website. You can do this by optimising your title tags, using schema markup and creating a search engine site map.

4.    Use your researched keywords to create good content: you can do this by optimising informational keywords and improving your search ranking by creating resourceful and detailed content while supplementing it with descriptive title tags and meta description. To create resourceful and detailed content you must use data-driven articles, use storytelling as a tool to captivate audiences, start with unique messages, infuse your own experience, add a call to your actions, add shareable headlines for your posts and add numbers to your headlines. Also it is extremely crucial to abolish any and all duplicate content.

5.    Build links the right way: it is very important to build links the right way and to do that you are required to anchor text links, use image links to build links, good editorial links, scale link building by link diversity as it is the ultimate way to generate google friendly links as well as improve google ranking.

 

 


Monday, December 14, 2020

Get The Most Exclusive Collection Of Crooks And Castles Hoodie Only On Hidden Hype

 


Hidden hype is an online store that is dedicated to providing you clothing and accessories that follow urban street wear style fashion. Hidden Hype was created for those who have passion for fashion and still love the chase. We have the most exclusive collections. By the biggest brands that are not available anywhere else. Another amazing fact about ordering from hidden Hype is that all the products available on our website are at the best prices and offers. We have some of the most exclusive collection of crooks and castles sweater and  crooks and castles jacket available only at Hidden Hype’s official website.

 

 

Looking to buy a good crooks and castles jacket?

 

If you were looking to buy the crooks and castles jacket, Hoodie, sweater or any other product by the brand, your search has come to an end, Hidden Hype has the most premium range of products from the collections by the brand Crooks & Castles. All the products are of the most premium quality and have that urban streetwear look to it. The brand Crooks & Castles clothing is known for creating comfortable and trendy streetwear that matches perfectly with the urban style, Hidden Hype aims to provide to all its clients. The Crooks and Castles jackets, sweater and hoodies available on Hidden Hype are exclusive and also have some of the best offers available on them.

 


Why order Crooks & Castles sweater online from Hidden Hype?

 

Hidden hype is the top leading online retailer based in California. We have some of the best and exclusive collections by the most prestigious brands available online. The goal of Hidden Hype is to rule the passion people have for street style and urban fashion. Hidden Hype also have these collections at the lowest prices available anywhere in the market, on top of that it has many offers running for your orders. The products available on Hidden hype are of the highest quality and are 100% original. We provide free shippings on lol orders above 50$ as well as provide free return and exchange for your orders, and also you can rest assured that we will ship out your order within 24 hours so that you can show some love to your new products as soon as possible. 

 

Original Source: https://mens-streetwear.weebly.com/blog/get-the-most-exclusive-collection-of-crooks-and-castles-hoodie-only-on-hidden-hype