• Bloggers Tips

  • SEO Services Guide

  • Technical Tips

Tuesday, January 5, 2021

Xiaomi Mi 10i से उठा पर्दा, जानें दाम व सारे स्पेसिफिकेशन्स

 

Xiaomi Mi 10i में 108MP कैमरा दिया गया है। फोन में 8 जीबी तक रैम व 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मौजूद है।





Xiaomi ने मंगलवार को देश में बहु-प्रतीक्षित Mi 10i स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। इससे पहले कंपनी ने इस सीरीज में मी 10, मी 10T और मी 10T Pro हैंडसेट लॉन्च कर चुकी है। मी 10i में स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर व सैमसंग HM2 सेंसर वाला 108 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। कंपनी ने पहले ही बता दिया था कि मी 10i को खासतौर पर भारतीय मार्केट के लिए कस्टमाइज़ किया गया है और इसमें i का मतलब India से है।

Xiaomi Mi 10i: कीमत (Price)
Mi 10i के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 20,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 21,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 23,999 रुपये में आता है। हैंडसेट को देश में पैसिफिक सनराइज, अटलांटिक ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।

मी 10i स्मार्टफोन 7 जनवरी को ऐमजॉन प्राइम मेंबर्स के लिए उपलब्ध होगा। वहीं 8 जनवरी से फोन को ओपन सेल में खरीदा जा सकेगा। ऐमजॉन इंडिया के अलावा हैंडसेट को mi.com पर भी सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Xiaomi Mi 10i: स्पेसिफिकेशन्स (Xiaomi Mi 10 Specification)
Mi 10i में 6.67 इंच फुलएचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) रेजॉलूशन वाली डॉटडिस्प्ले है। स्क्रीन का अडेप्टिव सिंक रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में सुरक्षा के लिए फ्रंट व बैक पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। शाओमी के इस लेटेस्ट फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया गया है। फोन में X52 5G मॉडम है जो 5G कनेक्टिविटी सपॉर्ट करता है। हैंडसेट में 6 जीबी व 8 जीबी रैम दी गई है। स्टोरेज के लिए 64 जीबी व 128 जीबी का विकल्प मिलता है।

Mi मी 10i को पावर देने का काम करेगी 4820mAh की बैटरी। फोन के साथ बॉक्स में 33वाट फास्ट चार्जर मिलता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 165.38 x 76.8 x 9 मिलीमीटर और वजन 214.5 ग्राम है।

फोटोग्राफी के लिए मी10 i में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। फोन में अपर्चर एफ/1.75 के साथ 108 मेगापिक्सल प्राइमरी (Samsung HM2) सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 2 मेगापिक्सल मैक्रो व 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट में आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है।

शाओमी मी 10i IP53 रेटिंग के साथ आता है यानी इसे धूल से नुकसान नहीं होगा। फोन में ड्यूल-स्टीरियो स्पीकर्स, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, IR सेंसर दिए गए हैं। यह फोन ऐंड्रॉयड बेस्ट MIUI 12 पर चलता है। हैंडसेट में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

The most trusted and reliable website designing company in Delhi-NCR

 

Are you looking for good website designing partner in Delhi-NCR?





If yes you can relax now! Web Bull India is among the top leading website designing company in Delhi and Noida. We have been in this filed for years now and have helped hundreds of business dominate the internet by creating beautiful and creative website. We provide you with the best quality services, irrespective of the fact of the size of your business, weather you are a big company or a start up Web Bull India believes in providing the best services and customer satisfaction to all our clients.

Creating and designing a good website for your brand is the most cost-effective method of achieve the desired outcomes for your brand.

It has been known now that traditional forms of branding are no longer effective and are no longer able to achieve any desired results. We create relevant website design for your company’s website that have relevant content as well as is appealing to the viewers.

 

How does having the right design plan help your business?

Having the Best Graphic & web Designing Company in Noida as your partner can be relay beneficial for the business outcomes of your company. We at web Bull India have the right business and website designing strategies and plans which mean that your companies’ business will achieve 3X more leads and clients. The services for website designing offered y Web Bull India is delivered to you by expert a professional which means that all the services are of the highest quality. The best part is that is supper affordable and also cost-effective for the business of your company.

Web Bull India understands that the future of marketing and branding is in creating meaningful web content that portrays your services and achievements in the best light.

 

Crete user-friendly and responsive website foe your business with Web Bull India

Web bull India has been in the field of proving website designing services for years now we have helped hundreds of companies grow their companies business by providing them with the perfect website designing solution. Irrespective of the fact that you are small or a big company, we provide you with the most premium website designing services. We create clean and user-friendly website design which means that the clients can easily access your website. We also put a lot of attention into providing you with a responsive website which means that no matter what screen the user uses to display your website it will open according to their screens.

 

What website designing services are offered by Web Bull India?

Web bull India is among the top leading website designing company, Noida. We help you in forming your brands business by proving you services for website design on many platforms, we use all the latest available tools to create the most attractive and informative website for your business. We offer website designing for the following:

·         Shopify website designing: refers to creating a website for your company on shopify which is among the most popular platform used for building high-quality ecommerce websites

·         WordPress website designing: refers to creating website on WordPress, WordPress is the best open-source development system for creating attractive and beautiful website for your company

·         E-commerce website designing: refers to creating and designing an online store website for your company by creating the most user friendly and advanced website 

·         PHP website designing: refers to using PGP which is a definite and powerful tools used for development of interactive WebPages for your website

Monday, December 28, 2020

Make A Style Statement This Season In Ice Cream Pullover Hoodie

 



Find the most premium range of lens ice cream T-shirts and hoodies only on Hidden Hype. We have the most premium selection of the most exclusive range of products from ice cream tee shirt and ice cream pullover hoodie. Hidden Hype is California’s premium Streetwear online store that offers the collection of the most premium brands, that too at the most exclusive rates. Enjoy the top to bottom experience with the huge selection of products from ice cream available on Hidden Hype.

 

Get your hands on the most explosive products from the top leading street style urban clothing stores like ice cream that too at the lowest prices. We also provide free delivery on your orders above $50. We have a free return and exchange policy to provide you with the smoothest online retail therapy experience.

 

 

Why buy from Hidden Hype?

 

Brings you the most exclusive collection and premium products from urban street wear brands. We provide you with a wide range of options to choose from all products on our online store. We have the highest quality of products and we also have some of the rarest products by the brand that are not available anywhere else. We also have some of the best offers going on on the rarest products on our website. It is safe to say that Hidden Hype Is the dream retailer for people who appreciate and adore urban and street fashion. We  believe in providing you With the smoothest retail therapy experience as well as provide you with products that are of the most premium quality.

 


We provide you with a large variety of products from ice cream. We have ice cream jackets, bandanas, hats,  stickers, T-shirts, hoodies and much more Available on our website at the lowest  price.

We provide free shipping and all orders above $50 and also provide free return and exchange on all your orders. We will ship your order within 24 hours and also provide you with the best retail prices or better. We have world-class customer support that will help you if you have any problems related to your orders or otherwise. Enjoy the best retail therapy experience with us and also get the most rarest and exclusive products from the most premium street wear urban style companies.

 

Original Source: https://www.evernote.com/shard/s523/sh/076c119e-6f2c-6bef-7094-66687dfa70c8/d2c0c604508457244b06363c44c68fce

 

Saturday, December 26, 2020

Xiaomi Mi 11 के लाइव फोटो लॉन्च से पहले लीक, जबर्दस्त है नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन का लुक | Xiaomi Mi 11 Lunching

 


शाओमी Mi 11 28 दिसंबर को लॉन्च होने को तैयार है। लॉन्च से पहले इस फोन शाओमी Mi 11 28 दिसंबर को लॉन्च होने को तैयार है। लॉन्च से पहले इस फोन 

के कुछ लाइव फोटो लीक हो गए हैं। इन फोटो में फोन के शानदार लुक को देखा जा सकता है।





Xiaomi की अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज Mi 11 सोमवार यानी कि 28 दिसंबर को लॉन्च होने वाली है। यह स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा। फोन को लॉन्च होने में अभी दो दिन बचे हैं, लेकिन इसी बीच इस अपकमिंग स्मार्टफोन के दो लाइव इमेज वीबो पर लीक हो गई हैं। इस लीक में फोन के फ्रंट और रियर डिजाइन का पता चल रहा है।

108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा (108 Mega pixel Cam)
शेयर किए गए फोटो को देख कर कहा जा सकता है कि फोन में LED फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो स्क्वेयर शेप कैमरा मॉड्यूल के अंदर फिक्स है। फोन में दिया गया प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। कंपनी ने खुलासा किया है कि Mi 11 में शानदार फटॉग्रफी एक्सपीरियंस के लिए कंप्यूटेशनल फटॉग्रफी टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है।

क्वॉड एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट
ट्विटर पर भी एक यूजर ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन के फोटो को शेयर किया है। शेयर किए गए फोटो में फोन का टॉप स्क्रीन नजर नहीं आ रहा। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसमें कर्व्ड एज के साथ पंच-होल डिस्प्ले दे सकती है। कंपनी के मुताबिक इस फोन में काफी अडवांस डिस्प्ले दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस फोन में क्वॉड एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा।

सबसे पहले चीन में लॉन्च होगा फोन
Mi 11 में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में 12जीबी रैम के साथ दमदार स्नैपड्रैगन 888 5G प्रोसेसर मिलने वाला है। यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 12 स्किन पर काम करेगा। कंपनी इस सीरीज को सबसे पहले चीन में लॉन्च करेगी। भारत में इसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है।

Wednesday, December 23, 2020

SOCIAL Influencer क्या है और कैसे बने – खुद का नाम बनायें ! How to become a Social Influencer?




आज मै आपको यही बताऊंगा की Social Influencer क्या है, और कैसे बनें? – What is Social Media Influencer in Hindi

और क्या आप जानते हैं, वही लोग सोशल मीडिया से लाखों की कमाई कर रहे हैं | वो भी आप ही के तरह हैं | लेकिन हम उन्हें Social Influencer कह सकते हैं |

आप तो देख ही रहे हैं सोशल मार्केटिंग का दौर काफी तेजी से बढ़ रहा है! और आगे भी इसी तरह से बढ़ता रहेगा!

तो क्यूँ ना आप इसमें भाग लें! अगर शुरुआत अभी से कर दो तो आप यह अंदाजा भी नहीं लगा सकते! आपका आने वाला भविष्य आपको क्या-क्या दे सकता है!

Social Influencer Kya Hai Aur Kaise Bane 

हालाँकि, एक सफल Social Infulencer बनना कोई बड़ी बात नहीं है! अगर आप चाहे तो आप भी थोड़ी सी मेहनत और दिमाग लगाकर इसमें सफलता हासिल सकते हैं!

Hello दोस्तों, मै आपको इसके बारे में पूरी जानकारी दूंगा! और मुझे पूरा विश्वास है! मुझे उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप सबकुछ इसके बारे में जान चुके होंगे!

आज लगभग हम सभी सोशल नेटवर्किंग साइट्स का इस्तेमाल करते हैं | जैसे की,

तो क्यों न हम मज़े-मज़े में इनका फायदा उठायें! और एक सफल Social Infuencer का खिताब भी हासिल कर लें! आइये हम विस्तार से जानते हैं इसके बारे में!

Social Influencer क्या है?

जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया है! लगभग सभी लोग (Social Networks) का इस्तेमाल करते हैं! तो क्या उन्हें हम Social Influencer कह सकते हैं? जी नहीं!

शायद आप ये जानते हों, Social का मतलब (सामाजिक) और Influencer का मतलब (प्रभावक) होता है! दोनों को मिलाया जाए तो (सामाजिक प्रभावक) सामने आएगा |

लेकिन इससे कुछ साबित नहीं होता, की सामाजिक प्रभावक कौन होते हैं! खैर, ये तो इसका अर्थ था! अब मै आपको बताता हूँ की आखिर सामाजिक प्रभावक किसे कहते हैं?

Meaning/Definition

इसे समझना कोई बड़ी बात नहीं है! शायद आप इसे पहले से ही जानते हैं! लेकिन आपने कभी इस पर गौर नहीं किया! चलिए समझते हैं!

“एक ऐसा व्यक्ति जो सोशल मीडिया (Social Networks) के जरिये किसी उत्पाद (Product) का प्रचार (Promote) करता है, उसे ही Social Influencer कहते हैं!”

आपने ये तो देखा ही होगा! ऐसे कितने लोग हैं जो सोशल साइट पर किसी प्रोडक्ट का प्रमोशन करते हैं! तो बस, आप उन्हें (सोशल इन्फ़्लुएन्सर) कह सकते हैं!

Social Media Influencer के कुछ उदाहरण

किसे कहते हैं? ये आप जान चुके हैं! अब जानते है की ये कौन होते हैं! तो आइये कुछ उदाहरण से समझते हैं इनके बारे में!

कई बार आपने ये देखा होगा! कुछ लोग YouTube पर विडियो में किसी प्रोडक्ट (जैसे की, Mobiles, Gadgets, Brands इत्यादि…) का Unboxing और Review करते हैं! वे उस प्रोडक्ट के बारे में अच्छी तरह से बताते हैं!

बेशक, आप उन्हें भी एक Social Media Influencer कह सकते हैं! यह समझना साधारण है, इनका एक चैनल हो सकता है जिसपर ये किसी प्रोडक्ट या ब्रांड का Review करते हैं!

Example 2

अगर आप Instagram का प्रयोग करते हैं तो आप ये समझ पायेंगे! आपने ये अक्सर देखा होगा! कई लोग किसी दुसरे प्रोडक्ट को अपने प्रोफाइल पर शेयर करते हैं!

या फिर कितने लोग अपने फोटो में किसी दुसरे ब्रांड के प्रोफाइल को टैग (Tag) करते हैं! साधारण सा फंडा है भाई, वो लोगो किसी प्रोडक्ट का प्रचार कर रहे हैं!

तो इसका मतलब साफ़ निकलता है! की वो भी एक Social Influencer हो सकते हैं |

तो दोस्तों, अभी तक तो आपने इसके बारे में जाना की ये क्या है! आइये अब ये जानते हैं की आप एक Social Influencer कैसे बन सकते हैं?

ठीक है, आपने अकाउंट बना लिया और जानकारी भी हासिल कर ली! अब बारी आती है सबसे अहम् और जरुरी काम की!

Social Influencer कैसे बनें?

जैसा की मैंने आपको पहले ही बता दिया है! इसमें कामयाबी हासिल करना कोई बड़ी बात नहीं है! बस थोड़ी से हिकमत की ज़रूरत है!

यहाँ पर मै आपको पुरे विस्तार से सिखाऊंगा की कैसे आप इसमें सफलता हासिल कर सकते हैं!

1. Choose Right Social Media Platform

सबसे पहले एक सही सोशल मीडिया प्लेटफार्म का चयन कीजिये! मेरा मतलब, जिससे आपको भविष्य में फायदा हो! जिसकी लोकप्रियता बढ़ रही हो!

कहने का मतलब की, आप किसी भी मनपसंद सोशल साईट पर अपना एक खाता (Account) बना लें! जैसे की, YouTube या Instagram पर!

जी हाँ, इसमें सफलता हासिल करने के लिए आपके पास एक सोशल अकाउंट का होना बेहद ज़रूरी है!

2. Gain Your Knowledge

मेरा मानना है की, किसी भी मैदान में उतरने से पहले उसके बारे अच्छे से जान लें! क्योंकि आधी जानकारी मतलब कम विकास!

इसीलिए आप सबसे पहले उसके बारे में जानकारी हासिल करिए! और उस मैदान के एक्सपर्ट बन जाइए! ताकि उस प्लेटफार्म पर आपको कोई भी नहीं हरा सके!

मेरा मतलब, अगर आपने Social Influencer बनने के लिए Instagram को चुना है! तो आपको Instagram के प्रयोग के बारे में पूरी जानकारी हासिल करनी होगी!

3. Increase More Followers

अब आपको अपने Followers को बढ़ाने की जरूरत है! बिना Followers के ये संभव नहीं है! क्योंकि एक Social Influencer का आधार ही उसके Followers होते हैं!

इसके लिए जितना हो सके अच्छे-अच्छे और पॉपुलर हैशटैग (Hashtag) का प्रयोग करिए! और आकर्षक फोटो औए विडियो को अपने प्रोफाइल पर शेयर करिए!

फिर देखिये कितनी जल्दी आपके Followers की तादाद बढ़ जाती है! जो कि बेहद जरुरी है!

4. Become a Brand

जैसा की मैंने इस पोस्ट के फीचर फोटो में लिखा है! की “खुद को ब्रांड बनाइये” फिर खूब सारे पैसे कमाइए!

जी हाँ, अब आपका अगला कदम अपने आप को एक ब्रांड बनाना है! तभी तो लोग आपके सलाह को स्वीकार करेंगे! लेकिन कैसे खुद को ब्रांड बनायें?

इसके लिए आपको एक विशेष टॉपिक (Niche) पर फोटो शेयर करने की ज़रूरत है! जभी तो, कंपनियां आपको और आपके प्रोफाइल को समझ सकेंगी! और उसके बाद वो आपसे संपर्क करेंगी!

Example: मान लीजिये आपको टेक्नोलॉजी से लगाव है! और आपने Instagram पर एक वक्तिगत प्रोफाइल बनाया! तो उसपर केवल अपने फोटो को मत डालिए! बल्कि उसपर नए-नए Mobiles और तरह-तरह के Gadgets के फोटो को भी डालिए!

ताकि तकनिकी सम्बंधित कंपनी आपके साथ इंगेज हो सके! और आपको अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने का आग्रह प्रस्तुत कर सके!

5. Be Active and Updated

ये सभी के लिए ज़रूरी है जो एक सफल Social Influencer बनना चाहते हैं! क्योंकि ये आपके Followers और आपके बिच के विश्वास और इंगेजमेंट में मजबूती देता है!

ऐसा करने से आपके Followers भी अपडेटेड रहते हैं! और उनको आपका सक्रिय होना काफी अच्छा लगता है! क्योंकि उन्हें ऐसा ही प्रोफाइल चाहिए होता है! जो उनका आप पर भरोसा प्रदान करवाता है!

ध्यान दीजिये:
यह मेहनत आपको शुरुआत के महीने में करनी है! आपको 7-9 महीने तक खूब जमकर मेहनत करनी है! आपने एक बार धैर्य से ये कर लिया! तो फिर उसके बाद मेहनत कम और परिणाम ज्यादा देखने को मिलेगा!

इसके लिए आपको एक दिनचर्या बनाकर चलना पड़ेगा! आप ये निर्णय करिए की, आपको दिन या सप्ताह में कितने फोटो को शेयर करनी है! और उसी के हिसाब से फोटो या विडियो को डालिए!

ये तो था की ये क्या है और कैसे इसमें सफल बने! अभी इसके फायदे के बारे में जानना बाकी है! वाकई कमाल के फायदे हैं! बस आप इस पोस्ट को पढ़ते जाइए!

Social Media Influencer बनने के गज़ब फायदे

यहाँ पर मै आपको सबकुछ बताने वाला हूँ! इसके फायदे और इससे सम्बंधित सुझावों के बारे में! और क्या आपको 2018 में इसकी शुरुआत करनी चाहिए या नहीं?

You can be Famous

अगर आप एक बार इसमें सफल हो जाते हैं! तो इस बात की गारंटी है की आप मशहूर हो जाओगे! या फिर ऐसे कहें, की आप खुद एक ब्रांड बन जाओगे!

लोग आपको जानने लगेंगे! आप किसी कंपनी के कस्टमर के लिए एक अच्छे सलाहकार बन जाओगे! बड़ी-बड़ी कम्पनियाँ आपसे संपर्क करने लगेंगी!

कुल मिलकर कहा जाये, तो आपकी पूरी-की-पूरी ज़िन्दगी ही बदल जायेगी!

You can Become a Rich Person

आप खुद से कल्पना करिए! अगर आपके चाहने वालों की संख्या करोड़ों तक पहुँच जाएगी! तो आपकी मान और प्रतिष्ठा कहाँ तक पहुँच जाएगी!

जी हाँ, अब आप उस रुतबे तक पहुँच चुके होंगे, जहाँ पर कम्पनियां खुद आपके पास आएँगी! अपने प्रोडक्ट की प्रचार कराने के लिए!

और आप सोच भी नहीं सकते! आप एक प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए उनसे कितने पैसे ले सकते हैं?

उस वक़्त आपके पास भर-भर के पैसे आयेंगे! नाम, शोहरत और पैसे ये तीनों चीज़े आपके पास होंगी! बस आज से ही लग जाईये! और धैर्य के साथ आगे बढिए!

Demerit

हो सकता है आप जिस प्रोडक्ट को Promote कर रहे हैं! और वह प्रोडक्ट किसी को पसंद नहीं हो! या फिर और भी कई वजह हो सकते हैं! जिसके कारण कुछ लोग आपकी उपेक्षा करने लगे!

लगभग हर काम में ये होता है! जिसके इतने चाहने वाले हो जाते है! उन्ही में से कई नफरत करने वाले भी होते हैं! तो हो सकता है उस वक्त आपसे नफरत करने वाले भी हो जाए!

इस परिस्थिति में कई लोग Demotivate भी हो जाते हैं! आपको ऐसा नहीं सोचना है, बस अपने काम में लगे रहना है! क्योंकि जहाँ पर अच्छाई है वही पर बुराई भी है!

इसके फायदे को गिनाया जाये तो भी कम हैं! बस यह सबकुछ आपके मेहनत, ईमानदारी और लगन पर निर्भर करता है!

Final

इतना सबकुछ जानने के बाद, आपके मन में एक सवाल तो ज़रूर आ रहा होगा,

सवाल: क्या आपको वर्ष 2020 में Social Media Influencer बनने की शुरुआत करनी चाहिए अथवा नहीं ?

मेरा जवाब: जी हाँ, आप बेधड़क होकर इसकी शुरुआत कर सकते हैं |

आप अपने मोबाइल का फायदा उठादिये! क्योंकि यह ऐसा काम है जो आप मोबाइल से कर सकते हैं! किसी सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हिने के लिए आपका मोबाइल ही काफी है!


बस आपको कुछ दृढसंकल्प लेने होंगे,

  • जैसे की, आप इसके लिए खूब मेहनत करेंगे |
  • कभी हार नहीं मानेंगे |
  • आपका ध्यान सिर्फ सकारात्मक विचारों पर होगा |

और मुझे पूरा विश्वास है, आप एक सफल Social Influencer बन सकते हो! चाहे वर्ष या समय कोई भी हो!

तो अगर आपको इस तरह के कामो में मज़ा आता है! या आपको सोशल नेटवर्क का इस्तेमाल करने में काफी मज़ा आता है! तो अभी से ही इसकी शुरुआत कर दिजीए!

तो आज का हमारा पोस्ट Social Influencer क्या है? और कैसे बने? की पूरी जानकारी कैसी लगी हमे ज़रूर बताइये!

पोस्ट अच्छा लगा तो Like करें! कुछ पूछना हो तो Comment करिए! और अपने ख़ास दोस्तों के साथ इसे ज़रूर Share करिए!

यह Website आपके लिए उपयोगी हो सकता है! आप इसे  Ctrl+D दबाकर अपने Browser के Bookmarks में अभी Save कर लीजिये!

Tuesday, December 22, 2020

Choose the best trucking company as your shipping partner



 

How are we the complete solution to all your shipping problems?

 

 

We at Canadian freight quote is among the top leading trucking companies and have been providing shipping and logistics services since 1999 in western Canada. To date, we have offered a complete shipping solution to hundreds of commercial industrial companies. By synchronizing the entire process of shipping flawlessly for your company and decreasing the overall shipping charge, we help you make your company more productive and also helps you grow the business while ensuring a smooth movement of your shipping to its destination in the perfect condition. 

 

You can fill in our simple form, and get the best quotes for shipping to Ontario and Toronto in just a few minutes. Canadian freight quote also provides free logistics and shipping consultation, so that we can help you anywhere along the process and offer you an immediate shipping solution.

 Are you in search of a trucking company for shipping in Toronto and Ontario?

 

 If the answer is yes then you have reached the perfect place. Canadian freight quote is the most trusted Toronto and Ontario trucking company and provides the best freight and shipping charges to companies who are looking to send or receive their shipments. We also offer a complete shipping solution that includes all aspects of the shipping and logistics, for a smooth movement and transportation of your shipments. Read more... https://www.wittylink.com/2020/12/22/chose-the-best-trucking-company-as-your-shipping-partner/