Tuesday, January 5, 2021

Xiaomi Mi 10i से उठा पर्दा, जानें दाम व सारे स्पेसिफिकेशन्स

 

Xiaomi Mi 10i में 108MP कैमरा दिया गया है। फोन में 8 जीबी तक रैम व 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मौजूद है।





Xiaomi ने मंगलवार को देश में बहु-प्रतीक्षित Mi 10i स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। इससे पहले कंपनी ने इस सीरीज में मी 10, मी 10T और मी 10T Pro हैंडसेट लॉन्च कर चुकी है। मी 10i में स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर व सैमसंग HM2 सेंसर वाला 108 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। कंपनी ने पहले ही बता दिया था कि मी 10i को खासतौर पर भारतीय मार्केट के लिए कस्टमाइज़ किया गया है और इसमें i का मतलब India से है।

Xiaomi Mi 10i: कीमत (Price)
Mi 10i के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 20,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 21,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 23,999 रुपये में आता है। हैंडसेट को देश में पैसिफिक सनराइज, अटलांटिक ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।

मी 10i स्मार्टफोन 7 जनवरी को ऐमजॉन प्राइम मेंबर्स के लिए उपलब्ध होगा। वहीं 8 जनवरी से फोन को ओपन सेल में खरीदा जा सकेगा। ऐमजॉन इंडिया के अलावा हैंडसेट को mi.com पर भी सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Xiaomi Mi 10i: स्पेसिफिकेशन्स (Xiaomi Mi 10 Specification)
Mi 10i में 6.67 इंच फुलएचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) रेजॉलूशन वाली डॉटडिस्प्ले है। स्क्रीन का अडेप्टिव सिंक रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में सुरक्षा के लिए फ्रंट व बैक पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। शाओमी के इस लेटेस्ट फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया गया है। फोन में X52 5G मॉडम है जो 5G कनेक्टिविटी सपॉर्ट करता है। हैंडसेट में 6 जीबी व 8 जीबी रैम दी गई है। स्टोरेज के लिए 64 जीबी व 128 जीबी का विकल्प मिलता है।

Mi मी 10i को पावर देने का काम करेगी 4820mAh की बैटरी। फोन के साथ बॉक्स में 33वाट फास्ट चार्जर मिलता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 165.38 x 76.8 x 9 मिलीमीटर और वजन 214.5 ग्राम है।

फोटोग्राफी के लिए मी10 i में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। फोन में अपर्चर एफ/1.75 के साथ 108 मेगापिक्सल प्राइमरी (Samsung HM2) सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 2 मेगापिक्सल मैक्रो व 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट में आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है।

शाओमी मी 10i IP53 रेटिंग के साथ आता है यानी इसे धूल से नुकसान नहीं होगा। फोन में ड्यूल-स्टीरियो स्पीकर्स, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, IR सेंसर दिए गए हैं। यह फोन ऐंड्रॉयड बेस्ट MIUI 12 पर चलता है। हैंडसेट में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

0 comments:

Post a Comment

Please don't make any spam links in the comment box