Friday, January 15, 2021

bsnl Rs 365 Annual Prepaid Plan Offering 2gb Daily Data And Unlimited Calling BSNL दे रही 365 रुपये में एक साल तक अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 2GB डेटा

 


BSNL दे रही 365 रुपये में एक साल तक अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 2GB डेटा


BSNL के पास 365 रुपये 1,499 रुपये वाले दो प्लान हैं जिनकी वैलिडिटी 365 दिन है। इन दोनों प्लान में अनलिमिटेड कॉल ऑफर की जाती है।

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के पास कई सारे किफायती प्लान मौजूद है। बीएसएनएल के पास 365 रुपये वाला प्रीपेड मोबाइल प्लान है जो 365 दिन यानी एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है। लेकिन इसके साथ ऑफर की जाने वाली मुफ्त सुविधाएं सिर्फ 60 दिनों के लिए वैलिड हैं। प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों से तुलना करें तो 365 रुपये में 1 साल की वैलिडिटी वाला यह सबसे सस्ता प्लान है। रिलायंस जियो 1,299 रुपये जबकि एयरटेल 1,498 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ ऐनुअल प्लान ऑफर करते हैं। आइये आपको बीएसएनएल के 365 रुपये वाले प्लान के बारे में सबकुछ बताते हैं।

बीएसएनएल का 365 रुपये वाला ऐनुअल प्लान

बीएसएनएल के 365 रुपये वाला ऐनुअल प्रीपेड प्लान देशभर के सभी सर्किल्स में उपलब्ध है। इस प्लान में हर नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग ऑफर की जाती है। इसके अलावा हर दिन 2 GB डेटा मिलता है। 2 जीबी डेटा के दिन में खत्म होने के बाद यूजर्स 40Kbps स्पीड से अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक हर दिन 100 एसएमएस फ्री भेज सकते हैं। प्लान में BSNL Tunes सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त ऑफर किया जाता है। ध्यान रहे कि ये मुफ्त सुविधाएं सिर्फ 60 दिनों के लिए ही हैं जबकि प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है।


10 जनवरी तक बीएसएनएल ने वॉइस कॉलिंग लिमिट को 250 मिनट पर सीमित कर दिया था। अब इस लिमिट को हटा दिया गया है। यानी सभी बीएसएनएल प्लान में देशभर में बिना FUP लिमिट के अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर की जाती है।

बीएसएनएल के पास सबसे सस्ता ऐनुअल प्रीपेड प्लान
ऐनुअल वैलिडिटी वाले सभी प्लान देखें तो सरकारी टेलिकॉम कंपनी सबसे कम दाम में 365 दिन वैलिडिटी वाला प्लान ऑफर कर रही है। रिलायंस जियो के पास 1,299 रुपे में 336 दिन जबकि एयरटेल के पास 365 दिन की वैलिडिटी वाला 1,498 रुपये वाला प्लान है। लेकिन इन प्लान में मिलने वाले सभी बेनिफिट पूरी वैलिडिटी तक हैं जबकि बीएसएनएल में मिलने वाले मुफ्त ऑफर्स 60 दिनों के लिए हैं।

365 रुपये वाले प्लान के अलावा बीएसएनएल के पास 1,499 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज भी है। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है। इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 24GB डेटा मिलता है। इस प्लान में हर दिन 100 एसएमएस भी मुफ्त मिलते हैं। 365 और 1,499 रुपये वाले दोनों ऐनुअल प्लान देशभर के सभी सर्किल्स में उपलब्ध है।











0 comments:

Post a Comment

Please don't make any spam links in the comment box