Monday, January 18, 2021

Apple और Xiaomi का जलवा, TWS सेगमेंट सेल में Samsung को भी पछाड़ा | Apple always number One


 

Apple के iPhones के साथ ही Airpods और Apple Watch की भी बंपर बिक्री होती है। वहीं Xiaomi के मोबाइल्स के साथ ही Earbuds, Earphones, Fitness band और Smartwatch की भी खूब बिक्री होती है। बीते साल 2020 की तीसरी तिमाही में इन दोनों कंपनियों के TWS और स्मार्टवॉच सेगमेंट के प्रोडक्ट्स की सबसे ज्यादा बिक्री हुई। देखें Samsung, JBL, Realme, Sony समेत अन्य कंपनियों का क्या हाल रहा?




Apple और Xiaomi के स्मार्टफोन्स के साथ ही उनके Earbuds, Earphones, Fitness band और Smartwatch की भी बंपर बिक्री होती है। इसका सबसे बड़ा सबूत यही है कि बीते साल यानी 2020 की तीसरी तिमाही (Q3 2020) में ऐपल और शाओमी के स्मार्ट वियरेबल्स और वायरलेस ईयरबड्स और ईयरफोन्स (TWS segment) की सबसे ज्यादा बिक्री हुई।



इस लिस्ट में Samsung और JBL जैसी कंपनी के ट्रू वायरलेस स्टीरियो डिवाइस की सबसे ज्यादा बिक्री हुई। टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में Realme का भी नंबर है और इस कंपनी के स्मार्ट वियरेबल्स और वायरलेस साउंड डिवाइस की भारत में बंपर बिक्री होती है। Counterpoint Research की रिपोर्ट में ये डेटा सामने आए हैं।

बीते साल जुलाई से सितंबर महीने (Q3 2020) के दौरान ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) डिवाइस बेचने के मामले में अव्वल रही कंपनियों में Sony भी है। वहीं टॉप 10 कंपनियों में Jabra, JLab, QCY और Edifier जैसी कंपनियां जगह बनाने में कामयाब रही हैं।



Counterpoint Research की रिपोर्ट के मुताबिक बीते साल तीसरी तिमाही में Apple कंपनी के TWS products की शिपमेंट 29 फीसदी हुई और 28 फीसदी शिपमेंट smartwatch की हुई। wearable shipment share में earwear segment 52 पर्सेंट और smartwatch सेगमेंट 41 फीसदी थे। इस अवधि में TWS shipments के मामले में Xiaomi का पर्सेंटेज 13 रहा।

इन कंपनियों के प्रोडक्ट्स की बिक्री
Apple और Xiaomi के बाद Q3 2020 में Samsung और JBL जैसी कंपनी की 5 पर्सेंट शिपमेंट रही। वहीं Realme और Sony की शिपमेंट 2 फीसदी रही। रिपोर्ट की मानें तो इस साल TWS shipments 83 फीसदी ग्रोथ के साथ 238 मिलियन यानी 23.8 करोड़ यूनिट्स का आंकड़ा छू सकती है, वहीं smartwatch शिपमेंट 100 मिलियन यानी 10 करोड़ यूनिट्स का आंकड़ा छू सकती है।



बजट सेगमेंट के प्रोडक्ट्स की भारी डिमांड
रिपोर्ट में खासतौर पर कहा गया है कि बजट सेगमेंट के वायरलेस डिवाइस और स्मार्टवॉच की डिमांड भारत समेत कई देशों में बढ़ी है। ऐपल के प्रोडक्ट्स अमेरिका, चीन और यूरोपीय देशों में काफी ज्यादा बिकते हैं, इसलिए वायरलेस ऑडियो डिवाइस और स्मार्टवॉच सेगमेंट में इसका जलवा देखने को मिलता है। वहीं शाओमी के प्रोडक्ट्स भारत समेत अन्य एशियाई देशों में खूब बिकते हैं।

Source: Navbharat times

0 comments:

Post a Comment

Please don't make any spam links in the comment box