Thursday, January 7, 2021

सैमसंग जल्द लॉन्च करेगी सस्ता 5जी मोबाइल Samsung Galaxy A52 5G, खूबियां धांसू


 


पॉप्युलर स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग (Samsung) जल्द ही किफायती 5जी मोबाइल सेगमेंट में बेहतरीन लुक और फीचर्स के साथ Samsung Galaxy A52 5G लॉन्च करने वाली है। 



सस्ते 5G मोबाइल लॉन्च करने की कोशिश में सभी स्मार्टफोन कंपनियां लग गई हैं अब पॉप्युलर कंपनी सैमसंग भी जल्द ही Samsung Galaxy A52 5G लॉन्च करने वाली है, जिसके बारे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसे किफायती दाम में लॉन्च कर सकती है। सैमसंग गैलेक्सी ए52 5जी को हाल ही में चीन के 3C नेटवर्क सर्टिफिकेशन पर SM-A5260 मॉडल नंबर के साथ देखा गया था, जिसमें इस फोन की स्पेसिफिकेशंस के बारे में भी पता चला है। जल्द ही इस फोन को लॉन्च किया जा सकता है।

सर्टिफिकेशन साइट के मुताबिक, Samsung Galaxy A52 5G में 15 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ ही क्वॉड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। साथ ही इस फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले देखने को मिलेगा। इस फोन में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कट आउट दिया जाएगा। इस फोन के चारों ओर स्लिम बेजल्स देखने को मिलेंगे। कंपनी ने Samsung Galaxy A51 के 4G और 5G वेरियंट्स में भी फास्ट चार्जिंग फीचर दिया है।

Samsung Galaxy A52 5G तो कंपनी 6GB RAM के साथ लॉन्च कर सकती है। यह मोबाइल एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड होगा और इसमें Qualcomm Snapdragon 750G SoC प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। सैमसंग के इस 5जी फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। माना जा रहा है कि सैमसंग इस फोन को 5जी के साथ ही 4जी वेरियंट में भी लॉन्च कर सकती है और इसका 4जी वेरियंट Qualcomm Snapdragon 720G SoC प्रोसेसर के साथ ही 8GB RAM ऑप्शन में आ सकता है। 


Samsung Galaxy A52 5G एक बढ़िया स्मार्टफोन फोन है। इसका वजन है और इसकी मोटाई है। Samsung Galaxy A52 5G में 6.5 inches (16.51 cm) और 1080 x 2400 Pixels डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो है। इसमें 6.0 का रैम और 128 GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए Yes, Upto 512 GB तक बढ़ा सकते हैं। Samsung का यह हैंडसेट Android v11 (Q) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और हैंडसेट को पावर देने के लिए 4000 mAh बैटरी दी गई है। फोन में Octa core (2.2 GHz, Dual core, Kryo 570 + 1.8 GHz, Hexa Core, Kryo 570) प्रोसेसर है और अड्रेनो Adreno 619 जीपीयू दिया गया है। कैमरे की बात करें तो Samsung Galaxy A52 5G में अपर्चर के साथ 64.0 मेगापिक्सल प्राइमरी और 64 MP + 12 MP + 5 MP + 5 MP मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला कैमरा सेटअप है। इस डिवाइस में Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Gyroscope सेंसर भी दिए गए हैं। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 5G supported by device (network not rolled-out in India), 4G (supports Indian bands), 3G, 2G को सपोर्ट करता है। इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं।

0 comments:

Post a Comment

Please don't make any spam links in the comment box