Monday, January 25, 2021

प्रो ब्लॉगर कभी रियल ब्लॉग्गिंग और SEO ट्रिक किसी को क्यों नहीं बताते हैं? Why dont pro blogger does not tell seo tricks?




 ब्लॉगर तो हमेशा ब्लॉगर ही होता है जैसे अगर कोई व्यक्ति ब्लॉगर पर लिखता है तो उसे क्या बोलते हैं ब्लॉगर बोलते हैं जैसे गूगल का प्लेटफार्म भी है ब्लॉगर , जिसके बारे में आपने सुना भी होगा तो दोस्तों ब्लॉगर तो ब्लॉगर होगा ही क्योंकि आप नए हैं तो आपको नया ब्लॉगर एक संज्ञा मिल जाती है , ठीक है जो पुराने ब्लॉगर हैं उन्हें क्या बोला जाता है प्रो ब्लागर लेकिन प्रो ब्लागर और न्यू ब्लॉगर में कोई ज्यादा अंतर नहीं होता .

अंतर होता है तो सिर्फ सफलता और असफ़लता का.

प्रो ब्लागर हम उसे क्यों मान लेते है क्योंकि वह जिस क्षेत्र में है यानी जिस ब्लॉगिंग में हम अभी उतरे हैं उस क्षेत्र में उसने काफी समय बिताया है तो उसे एक्सपीरियंस मिल चुका है । एक्सपेरिमेंट करते करते व्यक्ति को अनुभव यानी एक्सपीरियंस मिलता है तो उसे सफलता भी मिल जाती है और थोड़ा बहुत नहीं ज्यादातर मामलों में आप सफल भी हो सकते हो लेकिन नही आप को तो प्रो ब्लॉगर को फॉलो करना है जबकि वो आप को कभी सफल होने ही नही देगा क्योंकि कोई नही चाहता जिस क्षेत्र में वह है आप उस क्षेत्र में आये और उसका पैसा बांटे

अपनी तरफ से मैं आप को यही सलाह दूंगा कि आप कभी भी किसी प्रो ब्लॉगर को फॉलो ना करें और मैं तो यह भी कहूंगा कि जो चीज मैं करता हूं जैसे मैं करता हूं आप मेरे जैसे मत करो अपने हिसाब से करो


आप को गूगल की तरफ से भी बाते बताई जाती है और जो मतलब वेबसाइट वास्तव में मैंने पढ़ी है और एक्सपीरियंस में भी लेकर आया हूं जो अच्छी वेबसाइट होती है वह चीज आपको बताती हैं कि आप को कैसे ब्लॉगिंग में सफल होना है तो अगर आपको सफल होना हैं तो आपको वही करना है जो आपको पसंद है क्योंकि अगर आप किसी की देखा देखी करेंगे या फिर नकल करेंगे तो आप कभी भी ब्लॉगिंग तो क्या , कभी भी किसी भी क्षेत्र में सफल नहीं हो सकते अगर आप सिर्फ किसी व्यक्ति की नकल करने के सहारे क्षेत्र में उतरे और आपको मूलभूत जानकारी क्षेत्र की बिल्कुल भी नहीं है अगर आपको किसी चीज की जानकारी ही नहीं अगर आप को बाइक चलानी नहीं आती है तो आप बाइक किसी की देखा देखी से नहीं चला सकते क्योंकि जब तक आप खुद से प्रैक्टिकल नहीं करोगे आपको पता नहीं लगेगा कि आखिर मतलब बाइसिकल या मतलब साइकिल हो या फिर मोटरसाइकिल चलती कैसे है ,आपने खुद चलाई नहीं तो आप कैसे कह सकते हो कि मैंने साइकिल चलाई है मैंने मोटरसाइकिल चलाइ है , जब तक आप खुद नहीं चलाओगे आप लोगों को कैसे बताओगे तो इसी तरीके से चीजें होती जाती है, ठीक है जब आप लोग करोगे आपके सामने नए-नए मोड़ आएंगे और आपके सामने ऐसी मुश्किल घड़ी भी आती है जब आपको समझ नहीं आता कि आपको करना क्या है तो इन सब चीजों से पार पाते हुए आप सफलता की तरफ जाते है और जब आप सफल हो जाते हो आपको लर्निंग करनी हो तो आप लर्निंग कर लेते हो तो उसके बाद आपको अर्निंग शुरू हो जाती है और जो व्यक्ति लर्निंग करने के बाद earning कर लेता है तो उसे और भी प्रो ब्लॉगर कहा जाने लगता है

लेकिन एक बात हमेशा ध्यान रखना , कंटेंट इज किंग , यह वो चीज़ है जो प्रो ब्लॉगर को भी बौना साबित कर देती हैं.

0 comments:

Post a Comment

Please don't make any spam links in the comment box