• Bloggers Tips

  • SEO Services Guide

  • Technical Tips

Tuesday, January 19, 2021

Marketing for Doctors: Best Proven Activities for Your Practice

 


What are the activities that can benefit your practice:

MedSolveGuru is among the top agency that offers doctors digital marketing. We have a team of expert professionals who have years of experience in the field. We use the latest available tools and equipment to offers you the highest quality of premium services in internet marketing for doctors, the services offered by us are affordable and extremely cost-effective for a medical practitioner.

 

Several digital marketing strategies can be implemented in the medical or healthcare field. When it comes to medical marketing for doctors a comprehensive plan MedSolveGuru created that is focused on finding new patients, then attracting them and lastly retaining these new patients as well as the old one. Some of the activities that can benefit your medical marketing are as follows:

 

- Enhancing revenue by understanding the patient's needs: it is extremely important to understand your patients expectations and needs and we then to draft the medical marketing content on the website accordingly, which helps you attain more patients.

 

- Medial marketing is an investment: we create a detailed game plan of medical marketing strategies that are based on trusted tactics, which is used to measure your website ROI.

 

- Video marketing strategy: it is a proven fact that visual content has more impact that is also long-lasting. Even though video marketing strategies is not affordable it is an extremely cost-effective and profitable investment for your medical website.

 


 

 

- Review by your patients: reviews are critical when it comes to online marketing for doctors. Reading positive comments that too from your patients creates trust among the readers. The reviews provide your targeted audiences with the assurance of your excellent services and thus help you in getting for patients.

 

- Social media marketing: apart from offering the best SEO for doctors we also offer premium Social medial marketing services. As a majority of people constantly use social media platform, we use then as the medium for medical marketing. This method not only helps you in engaging with the audience but is also one of the best ways to reach a broad angle of potential clients.

 

-   Get your website professionally designed: we at MedSolveGuru have years of experience in the field. We are professional experts in the field and will help you design the perfect website for your business.

 

Original Source: https://medsolveguru.com/marketing-for-doctors-best-proven-activities-for-your-practice/

Gabba Test Highlights: भारत ने 3 विकेट से जीता चौथा टेस्ट, 2-1 से सीरीज नाम कर रच दिया इतिहास (India wins )


 


AUS vs IND 4th Test Highlights: 328 रन के टारगेट को भारत ने शुभमन गिल (91), विकेटकीपर ऋषभ पंत (89*) और चेतेश्वर पुजारा (56) की दमदार पारियों की मदद से हासिल किया और ब्रिसबेन में तिरंगा भी लहरा दिया।


भारतीय टीम ने ब्रिसबेन के गाबा में मंगलवार को चौथा टेस्ट मैच 3 विकेट से जीतकर इतिहास रच दिया। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में भारत को 328 रन का टारगेट दिया था जिसे मेहमान टीम ने अंतिम दिन 97 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

इस जीत के साथ भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी भी अपने पास रखी जिसे उसने पिछली सीरीज जीत के साथ हासिल किया था। टीम इंडिया के लिए यह जीत इसलिए भी ज्यादा मायने रखती है क्योंकि वह कई स्टार खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही थी।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए जिसके बाद भारत पहली पारी में 336 रन पर ऑलआउट हुआ। इसके बाद मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 294 रन पर खत्म की, जिससे टीम इंडिया को जीत के लिए 328 रन का टारगेट मिला। भारत ने शुभमन गिल (91), विकेटकीपर ऋषभ पंत (89*) और चेतेश्वर पुजारा (56) की दमदार पारियों की मदद से इस लक्ष्य को हासिल किया और ब्रिसबेन में तिरंगा भी लहरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के पेसर पैट कमिंस ने दूसरी पारी में 4 विकेट झटके।

जमे रहे पंत, जीत के हीरो
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक छोर पर जमे रहे और जीत दिलाकर ही दम लिया। वह 89 रन बनाकर नाबाद लौटे। 5वें नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे पंत ने 138 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 9 चौके और 1 छक्का जड़ा। उनके अलावा पुजारा ने 56 और ओपनर शुभमन गिल ने 91 रन की दमदार पारी खेली। कप्तान अजिंक्य रहाणे 24 और वॉशिंगटन सुंदर 22 रन बनाकर लौटे। ऑस्ट्रेलिया के लिए पेसर पैट कमिंस ने 55 रन देकर 4 विकेट झटके, उनके अलावा नाथन लियोन को 2 और जोश हेजलवुड को एक विकेट मिला।

पुजारा और पंत ने जगाई उम्मीद
चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने उम्मीद जगाई और चौथे विकेट के लिए 61 रन जोड़े। पुजारा को भी कमिंस ने शिकार बनाया जो पारी के 81वें ओवर की दूसरी गेंद पर पविलियन लौटे। उन्होंने 211 गेंदों की अपनी लंबी पारी में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रन बनाए।

शतक से चूके गिल
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अपने पहले टेस्ट शतक से चूक गए लेकिन उनकी आकर्षक अर्धशतकीय पारी से भारत ने 5वें दिन टी ब्रेक तक तीन विकेट पर 183 रन बनाए। गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 91 रन की शानदार पारी खेली। भारत ने दूसरे सत्र में उनके अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे (24) का विकेट भी गंवाया।

पुजारा और गिल की शतकीय पार्टनरशिप
रोहित शर्मा (7) के सुबह जल्दी आउट होने के बाद गिल और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की। इसमें पुजारा का योगदान 26 रन था। इस दौरान पुजारा ने विकेट बचाए रखने तो गिल ने रन बनाने का बीड़ा उठाया।

गिल ने दिखाया कमाल
पंजाब के शुभमन गिल अपने पूरे प्रवाह में दिखे और उन्होंने किसी भी ढीली गेंद को नहीं बख्शा। इस 21 वर्षीय बल्लेबाज ने सहजता से कट और ड्राइव किए और कुछ शॉर्ट पिच गेंदों खूबसूरत पुल शॉट भी लगाए। उन्होंने अपना दूसरा अर्धशतक पूरा करने के बाद मिशेल स्टार्क के बाउंसर को बैकवर्ड पॉइंट पर छह रन के लिए भी भेजा।

पुजारा का 103वीं गेंद पर पहला चौका
लंच के बाद चेतेश्वर पुजारा ने 103वीं गेंद का सामना करते हुए अपना पहला चौका लगाया लेकिन वह गिल थे जिन्होंने अपनी प्रवाहमय बल्लेबाजी जारी रखी। उनके निशाने पर फिर से स्टार्क थे जिनकी शॉर्ट पिच गेंद को छक्के के लिए भेजने के बाद गिल ने अगली तीन गेंदों पर चौके जड़े। जब भारत एक आकर्षक शतक का इंतजार कर रहा था तब अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे नाथन लियोन की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में उन्होंने स्लिप में स्टीव स्मिथ को कैच दे दिया। गिल ने 146 गेंदें खेली तथा आठ चौके और दो छक्के लगाए।
पुजारा को लगातार किया परेशान
पुजारा को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने लगातार शॉर्ट पिच गेंदें की जिनमें से कुछ उन्होंने अपने शरीर पर भी झेली। उनके खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने पगबाधा के लिए दो बार डीआरएस का सहारा भी लिया लेकिन दोनों अवसरों पर उसे सफलता नहीं मिली। पुजारा को भी कमिंस ने शिकार बनाया जो पारी के 81वें ओवर की दूसरी गेंद पर पविलियन लौटे।

कमिंस ने रहाणे की पारी का किया अंत
रहाणे ने सकारात्मक अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने लियोन पर मिडविकेट क्षेत्र में छक्का भी जमाया लेकिन पैट कमिन्स की कोण लेती गेंद पर ‘शॉट खेलूं या न खेलूं’ की उहापोह में उन्होंने विकेट के पीछे आसान कैच दे दिया। कप्तान ने 22 गेंदों पर 24 रन का योगदान दिया। पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल नजर आई लेकिन इससे असमान उछाल भी मिला जिसके कारण भारत को सतर्कता बरतनी पड़ी।


Monday, January 18, 2021

Covid Vaccination Schedule: आपके राज्‍य में कब-कब लगेगी कोरोना वैक्‍सीन, देखिए पूरा टाइमटेबल

 Corona Vaccination Schedule In India: स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Health Ministry) ने कहा है कि राज्‍य और केंद्रशासित प्रदेश हफ्ते में चार दिन कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित करें ताकि रूटीन हेल्‍थ सर्विसिज पर असर न पड़े।


कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत के साथ ही केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने शेड्यूल भी जारी कर दिया है। सभी राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कब-कब हेल्‍थ वर्कर्स को टीका लगेगा, इसकी जानकारी दी गई है। बड़े राज्‍यों को जहां हफ्ते में चार दिन टीकाकरण को कहा गया है, वहीं छोटे राज्‍यों को सप्‍ताह में दो दिन टीकाकरण अभियान चलाने का निर्देश है। हालांकि राज्‍यों ने अपनी सहूलियत के हिसाब से टीकाकरण के दिन तय किए हैं। आइए जानते हैं कि किस राज्‍य/केंद्रशासित प्रदेश में कब-कब कोरोना वैक्‍सीन दी जाएगी।


कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत के साथ ही केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने शेड्यूल भी जारी कर दिया है। सभी राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कब-कब हेल्‍थ वर्कर्स को टीका लगेगा, इसकी जानकारी दी गई है। बड़े राज्‍यों को जहां हफ्ते में चार दिन टीकाकरण को कहा गया है, वहीं छोटे राज्‍यों को सप्‍ताह में दो दिन टीकाकरण अभियान चलाने का निर्देश है। हालांकि राज्‍यों ने अपनी सहूलियत के हिसाब से टीकाकरण के दिन तय किए हैं। आइए जानते हैं कि किस राज्‍य/केंद्रशासित प्रदेश में कब-कब कोरोना वैक्‍सीन दी जाएगी।

संडे छोड़ आंध्र में हर दिन लगेगा टीका

असम, बिहार जैसे राज्‍यों ने जहां केंद्र के निर्देशानुसार हफ्ते में चार दिन टीकाकरण का फैसला किया है। वहीं, आंध्र प्रदेश में रविवार को छोड़ हर दिन वैक्‍सीन लगेगी।

दिल्‍ली में चार तो गोवा में 2 दिन लगेगी वैक्‍सीन



चंडीगढ़, दिल्‍ली, छत्‍तीसगढ़ जैसे राज्‍यों/केंद्रशासित प्रदेशों में सप्‍ताह में चार दिन टीका लगेगा। गोवा चूंकि छोटा राज्‍य है, इसलिए वहां केवल शुक्रवार और शनिवार को टीकाकरण होगा।

हिमाचल में भी दो दिन ही लगेगा टीका

गुजरात, कर्नाटक, जम्‍मू और कश्‍मीर, झारखंड में जहां हफ्ते में चार दिन टीकाकरण होगा। वहीं, हिमाचल प्रदेश में केवल सोमवार और मंगलवार को वैक्‍सीन दी जाएगी।

हफ्ते में चार दिन वैक्‍सीन लगाएंगे ये राज्‍य



हाराष्‍ट्र, मध्‍य प्रदेश, केरल, मणिपुर में सप्‍ताह में चार दिन टीकाकरण होगा।

मिजोरम में 5 तो ओडिशा में 3 दिन लगेगी वैक्‍सीन



पंजाब, राजस्‍थान, सिक्किम में चार-चार दिन वैक्‍सीन लगेगी। वहीं, नगालैंड और ओडिशा में हफ्ते में तीन दिन टीकाकरण होगा।
उत्‍तर प्रदेश जैसे बड़े राज्‍य ने हफ्ते में केवल दो दिन टीकाकरण अभियान चलाने का फैसला किया है। इसके अलावा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, उत्‍तराखंड में चार-चार दिन टीकाकरण होगा।

source: Navbharat times

Apple और Xiaomi का जलवा, TWS सेगमेंट सेल में Samsung को भी पछाड़ा | Apple always number One


 

Apple के iPhones के साथ ही Airpods और Apple Watch की भी बंपर बिक्री होती है। वहीं Xiaomi के मोबाइल्स के साथ ही Earbuds, Earphones, Fitness band और Smartwatch की भी खूब बिक्री होती है। बीते साल 2020 की तीसरी तिमाही में इन दोनों कंपनियों के TWS और स्मार्टवॉच सेगमेंट के प्रोडक्ट्स की सबसे ज्यादा बिक्री हुई। देखें Samsung, JBL, Realme, Sony समेत अन्य कंपनियों का क्या हाल रहा?




Apple और Xiaomi के स्मार्टफोन्स के साथ ही उनके Earbuds, Earphones, Fitness band और Smartwatch की भी बंपर बिक्री होती है। इसका सबसे बड़ा सबूत यही है कि बीते साल यानी 2020 की तीसरी तिमाही (Q3 2020) में ऐपल और शाओमी के स्मार्ट वियरेबल्स और वायरलेस ईयरबड्स और ईयरफोन्स (TWS segment) की सबसे ज्यादा बिक्री हुई।



इस लिस्ट में Samsung और JBL जैसी कंपनी के ट्रू वायरलेस स्टीरियो डिवाइस की सबसे ज्यादा बिक्री हुई। टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में Realme का भी नंबर है और इस कंपनी के स्मार्ट वियरेबल्स और वायरलेस साउंड डिवाइस की भारत में बंपर बिक्री होती है। Counterpoint Research की रिपोर्ट में ये डेटा सामने आए हैं।

बीते साल जुलाई से सितंबर महीने (Q3 2020) के दौरान ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) डिवाइस बेचने के मामले में अव्वल रही कंपनियों में Sony भी है। वहीं टॉप 10 कंपनियों में Jabra, JLab, QCY और Edifier जैसी कंपनियां जगह बनाने में कामयाब रही हैं।



Counterpoint Research की रिपोर्ट के मुताबिक बीते साल तीसरी तिमाही में Apple कंपनी के TWS products की शिपमेंट 29 फीसदी हुई और 28 फीसदी शिपमेंट smartwatch की हुई। wearable shipment share में earwear segment 52 पर्सेंट और smartwatch सेगमेंट 41 फीसदी थे। इस अवधि में TWS shipments के मामले में Xiaomi का पर्सेंटेज 13 रहा।

इन कंपनियों के प्रोडक्ट्स की बिक्री
Apple और Xiaomi के बाद Q3 2020 में Samsung और JBL जैसी कंपनी की 5 पर्सेंट शिपमेंट रही। वहीं Realme और Sony की शिपमेंट 2 फीसदी रही। रिपोर्ट की मानें तो इस साल TWS shipments 83 फीसदी ग्रोथ के साथ 238 मिलियन यानी 23.8 करोड़ यूनिट्स का आंकड़ा छू सकती है, वहीं smartwatch शिपमेंट 100 मिलियन यानी 10 करोड़ यूनिट्स का आंकड़ा छू सकती है।



बजट सेगमेंट के प्रोडक्ट्स की भारी डिमांड
रिपोर्ट में खासतौर पर कहा गया है कि बजट सेगमेंट के वायरलेस डिवाइस और स्मार्टवॉच की डिमांड भारत समेत कई देशों में बढ़ी है। ऐपल के प्रोडक्ट्स अमेरिका, चीन और यूरोपीय देशों में काफी ज्यादा बिकते हैं, इसलिए वायरलेस ऑडियो डिवाइस और स्मार्टवॉच सेगमेंट में इसका जलवा देखने को मिलता है। वहीं शाओमी के प्रोडक्ट्स भारत समेत अन्य एशियाई देशों में खूब बिकते हैं।

Source: Navbharat times

Friday, January 15, 2021

Enjoy food from the best pizza restaurants in Meriden

 


Want to order online from the best Meriden pizza place?

 If you were looking to order online from the best Meriden Pizza Hut, allHungry got you! We at allHungry have a handpicked selection of only the best Pizza restaurants in Meriden. We offer home delivery as well as pick up options on your order online from allHungry. All the Meriden pizza places available on allHungry are known to be the best and have the most delicious and mouth watering food.    

We also have some shaming deals and special offers running on the restaurants if you order online from allHungry. To order online you can simply go to our official website and r=search for the area of which restaurant you are looking for, for eg. Meriden Pizza Hut. We will provide you a list of all the best restaurants available in that area that offer pizzas. You then choose the restaurant you want to order from and place your order on allhungry and enjoy your food home delivered hot and fresh straight from the restaurants to your home within 35 minutes.

 We believe in offering only the best services and complete customer satisfaction. We understand that payment options can be a delicate subject as they contain sensitive information, and therefore offer options to pay by either cash or card which is secure, quick and easy. 

What are the best pizza restaurants in Meriden?

 We at allHungry have a handpicked selection of only the best pizza restaurants in Meriden. All the Meriden pizza hits available on our official website are known for their best pizzas in the area. Some of the top Meriden pizza places are Bella Luna Pizza, Honeyspot Pizza-4, Meriden Pizza, Express, Pizza Heaven and Uptown Pizza. You can simply place your order online from any of them by simply going to our official website and ordering from any of these pizza places. We are allHungry also have some amazing deals and offers available in every restaurant. For those days when you are coming back from a long day and just want to eat and enjoy some delicious soulful pizza you can simple order online on allHungry and pick up your order on the way from the restaurant and save the time you would have to wait and go straight to your home no enjoy that amazing pizza. If you choose to get your order delivered you can make sure that you will get your food at your doorsteps within 35 minutes. We believe in providing only the best services and complete customer satisfaction. Read more… https://allhungry1.wixsite.com/pizzaonline/post/enjoy-food-from-the-best-pizza-restaurants-in-meriden

bsnl Rs 365 Annual Prepaid Plan Offering 2gb Daily Data And Unlimited Calling BSNL दे रही 365 रुपये में एक साल तक अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 2GB डेटा

 


BSNL दे रही 365 रुपये में एक साल तक अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 2GB डेटा


BSNL के पास 365 रुपये 1,499 रुपये वाले दो प्लान हैं जिनकी वैलिडिटी 365 दिन है। इन दोनों प्लान में अनलिमिटेड कॉल ऑफर की जाती है।

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के पास कई सारे किफायती प्लान मौजूद है। बीएसएनएल के पास 365 रुपये वाला प्रीपेड मोबाइल प्लान है जो 365 दिन यानी एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है। लेकिन इसके साथ ऑफर की जाने वाली मुफ्त सुविधाएं सिर्फ 60 दिनों के लिए वैलिड हैं। प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों से तुलना करें तो 365 रुपये में 1 साल की वैलिडिटी वाला यह सबसे सस्ता प्लान है। रिलायंस जियो 1,299 रुपये जबकि एयरटेल 1,498 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ ऐनुअल प्लान ऑफर करते हैं। आइये आपको बीएसएनएल के 365 रुपये वाले प्लान के बारे में सबकुछ बताते हैं।

बीएसएनएल का 365 रुपये वाला ऐनुअल प्लान

बीएसएनएल के 365 रुपये वाला ऐनुअल प्रीपेड प्लान देशभर के सभी सर्किल्स में उपलब्ध है। इस प्लान में हर नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग ऑफर की जाती है। इसके अलावा हर दिन 2 GB डेटा मिलता है। 2 जीबी डेटा के दिन में खत्म होने के बाद यूजर्स 40Kbps स्पीड से अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक हर दिन 100 एसएमएस फ्री भेज सकते हैं। प्लान में BSNL Tunes सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त ऑफर किया जाता है। ध्यान रहे कि ये मुफ्त सुविधाएं सिर्फ 60 दिनों के लिए ही हैं जबकि प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है।


10 जनवरी तक बीएसएनएल ने वॉइस कॉलिंग लिमिट को 250 मिनट पर सीमित कर दिया था। अब इस लिमिट को हटा दिया गया है। यानी सभी बीएसएनएल प्लान में देशभर में बिना FUP लिमिट के अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर की जाती है।

बीएसएनएल के पास सबसे सस्ता ऐनुअल प्रीपेड प्लान
ऐनुअल वैलिडिटी वाले सभी प्लान देखें तो सरकारी टेलिकॉम कंपनी सबसे कम दाम में 365 दिन वैलिडिटी वाला प्लान ऑफर कर रही है। रिलायंस जियो के पास 1,299 रुपे में 336 दिन जबकि एयरटेल के पास 365 दिन की वैलिडिटी वाला 1,498 रुपये वाला प्लान है। लेकिन इन प्लान में मिलने वाले सभी बेनिफिट पूरी वैलिडिटी तक हैं जबकि बीएसएनएल में मिलने वाले मुफ्त ऑफर्स 60 दिनों के लिए हैं।

365 रुपये वाले प्लान के अलावा बीएसएनएल के पास 1,499 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज भी है। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है। इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 24GB डेटा मिलता है। इस प्लान में हर दिन 100 एसएमएस भी मुफ्त मिलते हैं। 365 और 1,499 रुपये वाले दोनों ऐनुअल प्लान देशभर के सभी सर्किल्स में उपलब्ध है।











Thursday, January 14, 2021

What is General Data Protection Regulation India?

 


General Data Protection Regulation India also known as GDPR. The new law introduced by the EU brings a 21st century approach to the data protection regulations. The GDPR not also expands the right of a person to control how their personal data is collected as well as processed. It also places many new obligations in organisations to be more accountable for data protection.

 

GDPR with the appropriate compliance framework not only helps your organisation to avoid reputational damage and also the significant fines. The GDPR also ensures your clients that your business is completely trustworthy, responsible and also derives valuable from the data. The GDPR demands that an organisation is able to demonstrate compliance with the data protection principle.

 

GIS Consulting has been in the field for years and has helped hundreds of companies over the years. We are one of the 10 most promising cyber security colonies in India and also received appreciation from the US air force. We have a team of expert professionals who are well experienced in the field. Our team has a comprehensive framework, extensive experience and solution to help your organisation. We help you build a plan and implement the process and controls to perfection as well as implement the right solution that demonstrates and manages the ongoing General Data Protection Regulation (GDPR) compliance.

 

There are many advantages and benefits that your organisation will enjoy by introducing GDPR. It will not only bring in a new level of transparency into the data storage, collection as well as usage but also will create a need for greater compliance spending. The GDPR ensures that our operational processes are up to the latest standards and also ensure that your technology is designed and optimised to the latest protocol. All of which require a compliance officer to monitor and manage the data collection campaigns, but with GDPR you save all that. Our services for GDPR are extremely cost effective and advantageous for your organization's business. Contact us and get the best services by our expert professionals. 

 

 

Original Source: https://www.gisconsulting.in/what-is-general-data-protection-regulation-india/