Friday, December 11, 2020

Oppo Reno 5 और Reno 5 Pro हुए लॉन्च, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

 

(Oppo Reno 5 Pro 5G) ओप्पो रेनो 5 सीरीज की मार्केट में एंट्री हो गई है। कंपनी की इस प्रीमियम सीरीज में दो स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। इनमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप और 65 watt सुपर फ्लैश चार्ज सपॉर्ट जैसे feature दिए गए हैं।




Oppo ने अपनी Reno 5 Series को लॉन्च कर दिया है।  दोनों स्मार्टफोन पंच-होल डिस्प्ले और चार रियर कैमरे से लैस हैं। कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन को अभी चीन में लॉन्च किया है। चीन में ओप्पो रेनो 5 5G की शुरुआती कीमत 2699 युआन (करीब 30,400 रुपये) और ओप्पो रेनो 5 प्रो 5G की शुरुआती कीमत 3399 रुपये (करीब 38,300 रुपये) है। चीन में इन दोनों स्मार्टफोन की सेल 18 दिसंबर से शुरू होगी।

ओप्पो रेनो 5 प्रो के स्पेसिफिकेशन्स (Oppo Reno 5 Pro 5G)




फोन में 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.55 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 12जीबी तक के रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में मीडियाटेक Dimensity 1000+ चिपसेट दिया गया है।

फटॉग्रफी के लिए इस फोन में आपको चार रियर कैमरे मिलेंगे। इनमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मोनो पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।

फोन को पावर देने के लिए इसमें 4350mAh की बैटरी लगी है। यह फोन 65 वॉट के सुपर फ्लैश चार्ज सपॉर्ट के साथ आता है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड ColorOS 11.1 पर काम करता है। 

ओप्पो रेनो 5 के स्पेसिफिकेशन्स (Oppo Reno 5 Pro 5G)

इस फोन में 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.43 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन 12जीबी तक के रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 765 5G प्रोसेसर मिलेगा। 




फोन में फटॉग्रफी के लिए क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 64 Mega pixel का प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी के लिए इस फोन में भी आपको 32 मेगापिक्सल का Camera मिलेगा। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 4350 mAh की बैटरी दी गई है।

परफॉर्मेंसMediatek Dimensity 1000+ (7nm)
डिस्प्ले6.55 inches (16.63 cm)
स्टोरेज128 GB
कैमरा64 MP + 8 MP + 2 MP + 2 MP
बैटरी4250 mAh
price_in_india42350
रैम8 GB, 8 GB

0 comments:

Post a Comment

Please don't make any spam links in the comment box