Monday, December 14, 2020

Realme Watch S Pro और Buds Air Pro Master Edition 23 दिसंबर को होंगे लॉन्च Hurry up

 Realme Watch S Pro और Buds Air Pro Master Edition 23 दिसंबर को होंगे लॉन्च




रियलमी वॉच S प्रो और बड्स एयर प्रो मास्टर एडिशन 23 दिसंबर को लॉन्च होने वाले हैं। इसके साथ ही कंपनी इस दिन रियलमी वॉच S को भी लॉन्च करने वाली है। लॉन्च इवेंट की शुरुआत दोपहर 12:30 बजे होगी।




रियलमी की नई स्मार्टवॉच और नए वायरलेस ब्लूटूथ इयरफोन्स का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी 23 दिसंबर को अपने दो नए प्रॉडक्ट- Realme Buds Air Pro Master Edition TWS इयरबड्स और Realme Watch S Pro को लॉन्च करने वाली है। इन दोनों गैजेट्स को 23 दिसंबर की दोपहर 12:30 बजे लॉन्च किया जाएगा।



इन अपकमिंग प्रॉडक्ट्स के लॉन्च की जानकारी रियलमी इंडिया के हेड माधव सेठ ने अपने ट्विटर हैंडल से भी दी।


रियलमी वॉच S प्रो

रियलमी ने अपनी वॉच S को पहले ही पाकिस्तान और यूरोप में लॉन्च कर दिया है। अब कंपनी यूजर्स के लिए इस वॉच का प्रो एडिशन लाने वाली है। फीचर्स की बात करें तो रियलमी वॉच S प्रो में 1.39 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। यह डिस्प्ले 454x454 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आएगा।


वॉच का डायल स्टेनलेस स्टील का रहने वाला है। वॉच की दाईं तरफ दो बटन भी मिलेंगे। प्रो मॉडल में आपको 15 स्पोर्ट्स मोड्स मिलेंग। यह वॉच खास जीपीएस फीचर के साथ आएगी।



रियलमी वॉच S प्रो की एक और खास बात है कि इसमें 14 दिन की बैटरी लाइफ के साथ ब्लड ऑक्सिजन और हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर मिलेगा। कंपनी ने जो प्रमोशनल इमेश शेयर किया है उसमें इस वॉच को ब्राउन लेदर स्ट्रैप के साथ देखा जा सकता है। इसके अलावा यह फोन ब्लैक, ऑरेंज और ब्लू सिलिकॉन स्ट्रैप में आएगी। कंपनी 23 दिसंबर को रियलमी वॉच S भी लॉन्च करेगी।


रियलमी बड्स एयर प्रो मास्टर एडिशन

रियलमी आमतौर पर अपने हिट प्रॉडक्ट्स का मास्टर एडिशन जरूर लॉन्च करती है। कंपनी ने अब तक अपने पॉप्युलर स्मार्टफोन्स रियलमी X, रियलमी X2 प्रो और रियलमी X50 के मास्टर एडिशन्स को लॉन्च किया है। रियलमी बड्स एयर प्रो, स्मार्टफोन्स के अलावा कंपनी का पहला ऐसा प्रॉडक्ट है जिसका मास्टर एडिशन लॉन्च किया जा रहा है।



रियलमी वॉच के प्रो और स्टैंडर्ड वर्जन में सबसे बड़ा फर्क कलर का है। वॉच का स्टैंडर्स वर्जन रॉक ब्लैक और सोल वाइट में आता है। जबकि प्रो एडिशन को कंपनी ग्लॉसी फिनिश वाले सिल्वर कलर ऑप्शन में लॉन्च करने वाली है।



Realme Watch S Pro स्पेसिफिकेशन्स



Summery


फीचर्स Water Resistant

स्क्रीन साइज 1.39 Inch


General


ऑपरेटिंग सिस्टम Android & iOS

मॉडल Watch S Pro

बॉक्स कॉन्टेंट Smart Watch, User Manual, Warranty Card

ब्रैंड Realme


Features


water resistant Yes


Sensor


लाइट Yes

अक्सेलरोमीटर Yes

जीपीएस Yes


Activity Tracker


हार्ट रेट Yes

calories intakeburned Yes

डिस्टेंस Yes

स्टेप्स Yes


Connectivity


ब्लूटूथ Yes


Smart Feature


म्यूजिक कंट्रोल Yes

रेिस्पॉन्ड टु_नोटिफिकेशन्स Yes


Design


शेप सरफेस Circle

स्ट्रैप मटीरियल Silicone

कलर्स Black


Display


डिस्प्ले टेक्नॉलजी AMOLED

स्क्रीन साइज 1.39 Inch


Battery


बैटरी लाइफ 15 Days

कपैसिटी टाइप 420 mAh


Competiblity


कम्पैटिबल ओएस Android & iOS


Additinal Feature


अलार्म क्लॉक Yes


0 comments:

Post a Comment

Please don't make any spam links in the comment box