• Bloggers Tips

  • SEO Services Guide

  • Technical Tips

Friday, December 18, 2020

All You Need To Know About HSRP: दिल्ली में 11 हजार के चालान से बचना है तो एक्सपर्ट की ये बातें समझ लीजिए






 दिल्ली में बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) और कलर स्टीकर के गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ अभियान चल रहा है। इसके बिना चल रहे वाहनों का 11 हजार रुपये तक का चालान हो रहा है। दिल्ली के करीब 26 लाख वाहनों को हाई सिक्युरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट और स्टीकर लगवाना है, लेकिन अब तक एक लाख लोगों ने ही आवेदन किया है। ऐसे में अगर आप नहीं चाहते कि आपको 11 हजार का फटका लग जाए, तो नीचे दिए गए सवालों के जवाब आपको जरूर पढ़ने चाहिए

600 से ज्यादा लोगों का कट चुका चालान
गुरुवार को 85 चालान किए गए। इससे पहले दो दिनों में कुल 559 चालान काटे गए थे। एचएसआरपी बुकिंग को लेकर लोगों की परेशानी अभी पूरी तरह से दूर नहीं हुई है। कुछ लोगों को अभी भी बुकिंग में परेशानी हो रही है। हालांकि कंपनी का कहना है कि अब स्थिति सामान्य है। बीते बुधवार को वेबसाइट हैक होने के कारण पांच घंटे तक वेबसाइट बंद रही थी। विभाग के एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि एचएसआरपी और स्टीकर को लेकर एक तरह से यह जागरूकता अभियान चलाया गया है और अभी फुल स्केल पर अभियान शुरू नहीं किया गया है। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) को लेकर अभी भी लोगों में मन में कई तरह के सवाल हैं। किसी को 50 दिन बाद भी नंबर प्लेट नहीं मिली है तो किसी को वेबसाइट पर बुकिंग करने में परेशानी आ रही है। बड़ी तादाद में ऐसे लोग हैं, जो किसी न किसी तरह की दिक्कत का सामना कर रहे हैं।

एक्सपर्ट से जानिए सभी सवालों के जवाब...

  1. एचएसआरपी वेबसाइट में स्टिकर के लिए बुकिंग करते समय फ्रंट लेजर कोड और रियर लेजर कोड क्या है? इन कॉलम में क्या भरना है? कृपया सलाह दें। 

  1. आपकी गाड़ी पर लगी एचएसआरपी नंबर प्लेट पर लगे स्टिकर पर IND के नीचे जो कोड लिखा हुआ है, उसे फिल करना है। सामने वाली नंबर प्लेट और पीछे वाली नंबर प्लेट पर लिखे कोड को फिल करना होता है।

  1. क्या सभी चार पहिया वाहनों के लिए यह जरूरी है। मैंने पिछले साल कार खरीदी थी और नंबर प्लेट भी हाई सिक्योरिटी ही है। क्या मुझे अभी भी इसकी जरूरत है? 

  1. आपने गाड़ी पिछले साल खरीदी है तो उस पर एचएसआरपी लगी हुई है तो अब नई नंबर प्लेट लगवाने की जरूरत नहीं है। लेकिन अगर कलर कोडेड स्टिकर नहीं लगा हुआ है तो उसको लगवाना पड़ेगा।

  1. इसी साल अक्टूबर में मैंने बाइक खरीदी है, इसलिए मुझे पता नहीं है कि नंबर प्लेट वैध है या नहीं (आरटीओ नियम के अनुसार) कृपया मदद और सुझाव दें।

  1. आपकी बाइक पर एचएसआरपी लगी होगी। 1 अप्रैल 2012 से जो भी नई गाड़ियां आ रही हैं, उनमें एचएसआरपी लगाई जाती है।

  1. मेरे पास 2016 मॉडल कार है। क्या नए नंबर प्लेट के लिए यह आवश्यक है।

  1. 1 अप्रैल 2012 से जो भी नई गाड़ियां आ रही हैं, उनमें एचएसआरपी लगाई जाती है। अगर एचएसआरपी लगी हुई है तो नए नंबर प्लेट की जरूरत नहीं है। दरअसल कुछ लोग एचएसआरपी हटवाकर फैंसी नंबर प्लेट लगवा लेते हैं,। फैंसी नंबर प्लेट लगवाई है, तो उसे बदलना होगा।

  1. मैं दिल्ली में रहती हूं और मेरे पास राजस्थान रजिस्ट्रेशन की होंडा अमेज़ कार है। मैं एचएसआरपी प्लेट कैसे प्राप्त करूं, क्योंकि जिन एजेंसियों को इस काम के लिए लगाया गया है, वे दिल्ली-एनसीआर से रजिस्टर्ड नंबरों को डील कर रही हैं। 

  1. रोजमर्टा कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि यूपी के लोग वेबसाइट पर अप्लाई करके दिल्ली में भी डीलर चुन सकते हैं। नोएडा, गाजियाबाद के लोग दिल्ली आकर नंबर प्लेट लगवा सकते हैं। यूपी के लोग दिल्ली आकर नंबर प्लेट लगवा सकते हैं। अभी यूपी के लिए यह व्यवस्था की गई है और जल्द ही हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए भी यह व्यवस्था कर दी जाएगी। उसके बाद उत्तराखंड के लिए भी यह कोशिश की जा रही है। यानी दिल्ली और दूसरे राज्यों के लोग एक-दूसरे राज्यों में नंबर प्लेट लगवा सकेंगे।

  1. मैंने 6 अक्टूबर को अपना एचएसआरपी बुक किया था और 27 अक्टूबर को मिलना था, लेकिन 51 दिन से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी मुझे यह नहीं मिला है। मैंने 50 से अधिक कॉल किए हैं और फिक्सिंग एजेंट के पास 4 बार जा चुका हूं। चारों बार मुझे बताया गया कि उन्होंने एजेंट को प्लेट भेजी है। कस्टमर केयर पर कॉल करता हूं, तो जवाब मिलता है कि 12 घंटे के भीतर आपको कन्फर्मेशन मिल जाएगा, लेकिन अब तक कोई कन्फर्मेशन नहीं मिला है। मुझे पुलिस ने तीन बार आधी रात को रोका है। हालांकि कोई चालान नहीं किया, लेकिन परिवार के साथ ठंड में 30 मिनट से अधिक समय तक इंतजार करना एक तरह का उत्पीड़न ही है। -


  1. कंपनी के हेल्पलाइन नंबर 18001200201 पर कॉल कर सकते हैं या फिर grievane@bookmyhsrp.com पर ईमेल कर सकते हैं।


  1. क्या सभी गाड़ियों के लिए कलर कोडिंग की जरूरत होती है। अगर हां, तो इसके लिए क्या करना होगा? कृपया दिल्ली में एचएसआरपी की ऑनलाइन बुकिंग साइट और कॉन्टैक्ट डिटेल्स के बारे में बताएं। -

  1. सभी फोर वीलर्स पर एचएसआरपी और कलर कोडेड स्टिकर लगवाना जरूरी है। टू वीलर पर केवल एचएसआरपी लगनी जरूरी है। रजिस्ट्रेशन प्लेट www.bookmyhsrp.com पोर्टल पर अप्लाई करना होता है। जिन गाड़ियों में पहले से ही एचएसआरपी लगी हुई है और उन गाड़ियों में कलर कोडेड स्टिकर लगवाना है, तो इसके लिए पोर्टल पर अलग से लिंक दिया गया है। वहां पर स्टिकर के लिए अप्लाई किया जा सकता है। पोर्टल पर प्राइवेट और कमर्शियल गाड़ियों के दो ऑप्शन देखाई देंगे। ऑनलाइन बुकिंग करने में चेसिस नंबर और इंजन नंबर दर्ज करना पड़ता है। पोर्टल पर यह भी सुविधा है कि उपभोक्ता अपनी गाड़ी की नंबर प्लेट बदलने के लिए डीलर से अपनी सुविधानुसार डेट और टाइम ले सकता है। इसके अलावा इस प्रक्रिया में आने वाले खर्च का भुगतान भी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं।


  1. मेरे पास 2016 मॉडल पेट्रोल वेरिएंट की मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर कार है। इसमें पहले से ही एचएसआरपी है। क्या इसके अलावा स्टिकर या कोई और चीज है जो मुझे कार में लगानी है? 

  1. आपकी गाड़ी पर एचएसआरपी लगी हुई है तो आपको स्टिकर के लिए ही अप्लाई करना होगा।


  1. मेरे पास 2015 मॉडल की स्विफ्ट डिजायर कार है। एचएसआरपी जरूरी है, इसे लेने का क्या प्रोसेस है? कृपया सलाह दें। 

  1. सभी नई और पुरानी गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) और कलर कोडेड स्टिकर लगाना जरूरी है। 2012 से जो भी नई गाड़ियां आ रही हैं, उनमें एचएसआरपी लगाई जाती है। वहीं, पुरानी गाड़ियों में भी नंबर प्लेट और स्टिकर लगाना जरूरी है। एचएसआरपी के साथ छेड़खानी नहीं की जा सकती है। इस नंबर प्लेट में क्रोमियम बेस्ड होलोग्राम होता है और यह होलोग्राम स्टिकर नहीं है। जब प्लेट बनती है तो इस होलोग्राम को प्लेट में फिट किया जाता है। इसे लेजर के जरिए पढ़ सकते हैं। यह नंबर प्लेट मैन्युफैक्चरकर के यहां बनती है। होलोग्राम में एक यूनीक नंबर होता है, जैसे आधार कार्ड है। यह नंबर केवल आपकी गाड़ी पर ही है, कोई दूसरा नहीं है। लेजर के जरिए कैप्चर कर सकते हैं।

  1. कलर कोडेड स्टिकर क्या है?

  1. दो नंबर प्लेट के अलावा विंड स्क्रीन पर एक तीसरा स्टिकर लगता है। जिस पर रजिस्ट्रेशन नंबर है। किस दिन गाड़ी ली, उसमें भी होलोग्राम है। इससे पहचान होती है कि गाड़ी कौन से ईंधन से चलती है। जैसे अगर डीजल गाड़ी है तो ऑरेंज स्टिकर होगा। पेट्रोल की गाड़ी है तो ब्लू स्टिकर होगा और इसी तरह से इलेक्ट्रिक गाड़ी है तो ग्रे कलर का स्टिकर होगा। इस कलर कोडेड स्टिकर पर रजिस्ट्रेशन नंबर, इंजन और गाड़ी का चेसिस नंबर होगा। अभी दिल्ली में करीब 35 से 40 लाख गाड़ियों पर नंबर प्लेट या स्टिकर नहीं है।

  1. मैंने दिसंबर 2016 में कार खरीदी थी। डिलीवरी के समय एचआरआरपी कार में फिट किया गया था। मैं जानना चाहता हूं कि क्या यह नंबर प्लेट वैध है या नहीं? यह भी जानना चाहता हूं कि क्या मैं कलर कोड स्टिकर के लिए अलग से आवेदन कर सकता हूं। 

  1. आपकी नंबर प्लेट वैलिड है। केवल स्टिकर के लिए ही अप्लाई करना होगा।

  1. मुझे ये पूछना है कि ये एचएसआरपी क्या है और ये बाइक में भी लगवानी पड़ेगी क्या। मेरी बाइक में आगे की नंबर प्लेट टूट गई थी। मैंने शॉप से नंबर लिखवा लिया, क्या उस पर भी चालान है। बाइक में पीछे साइड में एचएसआरपी है।

  1. एचएसआरपी सभी कार, टू वीलर्स में लगेगी। स्टिकर केवल कार में लगेगा। नंबर प्लेट टूट गई है तो नई नंबर प्लेट लगवानी होगी।

  1. मेरी कार में एचएसआरपी पहले से लगी हुई हैं, लेकिन कलर कोडेड स्टिकर नहीं है। इसकी ऑनलाइन बुकिंग में भी दिक्कत आ रही है। डीलर से संपर्क करने पर उसने भी यही समस्या बताई। कार का रजिस्ट्रेशन दिल्ली में है। - 

  1. आप वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि वेबसाइट अब ठीक से काम कर रही है।

  1. मुझे पोर्टल पर नए नंबर प्लेट के रजिस्ट्रेशन में दिक्कत आ रही है। सारी डिटेल डालने पर मेसेज मिला कि कृपया अपना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट से डिटेल अपडेट करें। 

  1. कंपनी की हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

  1. अगर एचएसआरपी और कलर कोडेड स्टिकर की बुकिंग का मोबाइल पर मेसेज 24 दिसंबर 2020 का है, तो क्या चालान से बचा जा सकता है? 

  1. हां, आपका चालान नहीं कटेगा। परिवहन विभाग के मुताबिक अगर अप्लाई करने की रसीद दिखा देंगे तो चालान से बच जाएंगे।

  1. मैं पूछना चाहता हूं कि एचएसआरपी नंबर प्लेट किन लोगों को लगवानी है और किन लोगों को नहीं लगवानी है। मैंने 2013 में गाड़ी खरीदी थी, तब भी हाई सिक्योरिटी प्लेट लगी थी। क्या मुझे एचएसआरपी के लिए अप्लाई करना चाहिए या नहीं।

  1. एचएसआरपी सभी गाड़ियों में लगेगी। 1 अप्रैल 2012 के बाद से जो गाड़ियां आ रही हैं, उनमें एचएसआरपी लगी हुई है, लेकिन जो अप्रैल 2012 से पहले की गाड़ियां हैं, उनमें एचएसआरपी लगेगी। हर फोर वीलर गाड़ी में एचएसआरपी और कलर कोडेड स्टिकर लगाना जरूरी है। अगर नंबर प्लेट लगी हुई है तो वेबसाइट पर अलग से लिंक दिया गया है, जिस पर केवल स्टिकर के लिए अप्लाई किया जा सकता है।

  1. डीलर की लिस्ट?
    पोर्टल के जरिए एचएसआरपी और कलर कोडेड स्टिकर बुक कर सकते हैं। यही नहीं नंबर प्लेट को ठीक करने के लिए अधिकृत वाहन डीलरों की सूची परिवहन विभाग के पोर्टल पर उपलब्ध है। एचएसआरपी लगवाने के लिए उपभोक्ता को सिर्फ एक बार निर्धारित तारीख और समय पर डीलर के पास जाना होगा। पिछले दो साल में करीब 3.70 लाख पुरानी गाड़ियों में एचएसआरपी लगाई जा चुकी है, लेकिन अभी भी माना जा रहा है कि 27 से 30 लाख पुरानी गाड़ियों में एचएसआरपी लगाया जाना है। परिवहन विभाग ने गाड़ियों के ओरिजनल मैन्युफैक्चर्स (ओईएम) के डीलर्स की लिस्ट भी तैयार की है और करीब 236 डीलर्स को चुना गया है, जिनके जरिए पुरानी गाड़ियों पर नई नंबर प्लेट व स्टीकर लगाए जाएंगे।

  1. लोगों की शिकायत है कि ऑनलाइन बुकिंग के बाद जब वे नंबर प्लेट लगवाने के लिए डीलर के शोरूम पर जाते हैं, तो वहां पता चलता है कि नंबर प्लेट अभी बनकर नहीं आई है?
    नंबर प्लेट लगाने वाली कंपनी का कहना है कि अब कंपनी ने एसएमएस सिस्टम शुरू किया है, जिससे लोगों की समस्या खत्म हो जाएगी। अब जो भी नंबर प्लेट बुक कराएगा, उसके बाद एसएमएस जाने शुरू हो गए हैं। उसे एसएमएस कर बताया जाएगा कि उसकी नंबर प्लेट और स्टिकर बुक हो गई है। जब नंबर प्लेट बनकर तैयार हो जाएगी तो फिर एसएमएस के जरिए बताया जाएगा कि प्लेट डिलीवर हो गई है और अब वे डीलर के पास जाकर नंबर प्लेट लगवा सकते हैं। इससे लोगों की समस्या दूर हो जाएगी।

 This information by Navbharat Times.

Wednesday, December 16, 2020

Get google rankings for your website without being Penalized for it

 

How to core the top rankings of a search engine result page?



Search engine optimization is the method that is used to get a website on top search results of any search engine. The process of earth engine optimization is difficult and complex and requires resourcefulness, dedication, persistence and a whole amount of creativity. This is because of the constantly changing nature of google’s algorithms.

 

However there are some steps to a process by which you can get your website on google's top search results. These steps involve basics that will help you understand all the new SEO uses as well as how to optimize for both humans as well as search engine algorithm crawlers. These steps will help you master the art of on page as well as off page search engine optimization.

 

 

What are the steps to master on-page and off-page SEO?

 

The following are the steps that must be taken in order to master the art of search engine optimization for your website to get it on the top results of a search engine:

 


1.    Get to know the google ranking algorithm: the google algorithm is constantly changing and it is very important to stay updated about all the available information about the  algorithm updates made by google. The best knowledge of these updates comes in the form of major algorithm updates such as mobile friendly update, pigeon, hummingbird, penguin and not to mention panda, google EMSs. Another great resource that can help you by providing the database for all the algorithm updates organized chronologically is Moz’s google algorithm change history.

2.    Assess your current search ranking: in order for you to improve your websites ranking it is very important that you know exactly where your website stands. There are several tools and resources available that can help you do just that. You can check your website's keyword ranking by using SERPS.com. Then you must check the site speed. There are dozens of tools available that can help you run a speed test for your website to improves its ranking such as WebPageTest, YSlow browser extension, Rigor, google's PageSpeed insight, etc. checking your websites health as well as looking for penalty indicator is also crustal for the process. Which can be done using MxToolBox and using the domain health report tool to check for any major issues.

3.    Track and measure the right metrics: this step involves tracking the vital metrics of your websites to find out what other factors you require in order to improve. Some important metrics that are to be assessed are organic traffic, organic traffic conversions, keyword rankings for commercial keywords and setting up a SEO dashboard to track your metrics. One can also use the google webmaster tool to google analytic to get even richer keyword data for their website.



Ensure that your white is mobile friendly: today 60% of the searches are made on a mobile device, which makes it crucial that your website is mobile friendly. Google's mobile-friendly tests provide a simple and quick test to help you determine if your website is mobile-friendly. Just type in your website's URL and click “run test”. The results shown will give you a direct and simple answer in yes or no along with a list of pages that might have any loading issue encountered by test. You can also fix your website quickly with the help of mobify, duds mobile, etc. also make sure that your website uses responsive web design (RWD). It is also suggested to create a SEO friendship between mobile and local as google is on a constant quest to carter hyper-local search by connecting consumers and brands as quickly and smoothly as possible

1.    Diagnose and fix all the existing penalties: it is important to check if there are any penalties in effect on your website, as there is no point in improving or building an unhealthy website. To do that you need to identify and eliminate all the unhealthy links on your website, you can do this by analysing inbound links to your website, remove all the links that are harmful links on your website and finally to clean your link profile which can be done by requesting manual link removal or using google's disavow links tools. You must also remember to diversify anchor text distribution and a valid over optimisation or overuse of anchor texts as it can play a key role in improving your website.


2.    Conduct keyword research: it is racial to improve Your SEO with keyword research, You need to learn higher audience, when you conduct keyword research you get information about your targeted audience. You  are provided with the  information about what they want to know and how they want it. It is also beneficial to keep an eye on your competitors keyword ranking as you can learn and copy their strategies. You can also boost lower ranking keywords by using the skyscraper method.You can also use keyword analysis to improve the content on your website and bring it on the top results of the search engine results.

3.    Perfect the on-page SEO on your website: now that you are all set with your keywords and targeted audience it is time to maximise your performance by equipping you to make meaningful on-page SEO changes to your website. You can do this by optimising your title tags, using schema markup and creating a search engine site map.

4.    Use your researched keywords to create good content: you can do this by optimising informational keywords and improving your search ranking by creating resourceful and detailed content while supplementing it with descriptive title tags and meta description. To create resourceful and detailed content you must use data-driven articles, use storytelling as a tool to captivate audiences, start with unique messages, infuse your own experience, add a call to your actions, add shareable headlines for your posts and add numbers to your headlines. Also it is extremely crucial to abolish any and all duplicate content.

5.    Build links the right way: it is very important to build links the right way and to do that you are required to anchor text links, use image links to build links, good editorial links, scale link building by link diversity as it is the ultimate way to generate google friendly links as well as improve google ranking.

 

 


Monday, December 14, 2020

Get The Most Exclusive Collection Of Crooks And Castles Hoodie Only On Hidden Hype

 


Hidden hype is an online store that is dedicated to providing you clothing and accessories that follow urban street wear style fashion. Hidden Hype was created for those who have passion for fashion and still love the chase. We have the most exclusive collections. By the biggest brands that are not available anywhere else. Another amazing fact about ordering from hidden Hype is that all the products available on our website are at the best prices and offers. We have some of the most exclusive collection of crooks and castles sweater and  crooks and castles jacket available only at Hidden Hype’s official website.

 

 

Looking to buy a good crooks and castles jacket?

 

If you were looking to buy the crooks and castles jacket, Hoodie, sweater or any other product by the brand, your search has come to an end, Hidden Hype has the most premium range of products from the collections by the brand Crooks & Castles. All the products are of the most premium quality and have that urban streetwear look to it. The brand Crooks & Castles clothing is known for creating comfortable and trendy streetwear that matches perfectly with the urban style, Hidden Hype aims to provide to all its clients. The Crooks and Castles jackets, sweater and hoodies available on Hidden Hype are exclusive and also have some of the best offers available on them.

 


Why order Crooks & Castles sweater online from Hidden Hype?

 

Hidden hype is the top leading online retailer based in California. We have some of the best and exclusive collections by the most prestigious brands available online. The goal of Hidden Hype is to rule the passion people have for street style and urban fashion. Hidden Hype also have these collections at the lowest prices available anywhere in the market, on top of that it has many offers running for your orders. The products available on Hidden hype are of the highest quality and are 100% original. We provide free shippings on lol orders above 50$ as well as provide free return and exchange for your orders, and also you can rest assured that we will ship out your order within 24 hours so that you can show some love to your new products as soon as possible. 

 

Original Source: https://mens-streetwear.weebly.com/blog/get-the-most-exclusive-collection-of-crooks-and-castles-hoodie-only-on-hidden-hype

Realme Watch S Pro और Buds Air Pro Master Edition 23 दिसंबर को होंगे लॉन्च Hurry up

 Realme Watch S Pro और Buds Air Pro Master Edition 23 दिसंबर को होंगे लॉन्च




रियलमी वॉच S प्रो और बड्स एयर प्रो मास्टर एडिशन 23 दिसंबर को लॉन्च होने वाले हैं। इसके साथ ही कंपनी इस दिन रियलमी वॉच S को भी लॉन्च करने वाली है। लॉन्च इवेंट की शुरुआत दोपहर 12:30 बजे होगी।




रियलमी की नई स्मार्टवॉच और नए वायरलेस ब्लूटूथ इयरफोन्स का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी 23 दिसंबर को अपने दो नए प्रॉडक्ट- Realme Buds Air Pro Master Edition TWS इयरबड्स और Realme Watch S Pro को लॉन्च करने वाली है। इन दोनों गैजेट्स को 23 दिसंबर की दोपहर 12:30 बजे लॉन्च किया जाएगा।



इन अपकमिंग प्रॉडक्ट्स के लॉन्च की जानकारी रियलमी इंडिया के हेड माधव सेठ ने अपने ट्विटर हैंडल से भी दी।


रियलमी वॉच S प्रो

रियलमी ने अपनी वॉच S को पहले ही पाकिस्तान और यूरोप में लॉन्च कर दिया है। अब कंपनी यूजर्स के लिए इस वॉच का प्रो एडिशन लाने वाली है। फीचर्स की बात करें तो रियलमी वॉच S प्रो में 1.39 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। यह डिस्प्ले 454x454 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आएगा।


वॉच का डायल स्टेनलेस स्टील का रहने वाला है। वॉच की दाईं तरफ दो बटन भी मिलेंगे। प्रो मॉडल में आपको 15 स्पोर्ट्स मोड्स मिलेंग। यह वॉच खास जीपीएस फीचर के साथ आएगी।



रियलमी वॉच S प्रो की एक और खास बात है कि इसमें 14 दिन की बैटरी लाइफ के साथ ब्लड ऑक्सिजन और हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर मिलेगा। कंपनी ने जो प्रमोशनल इमेश शेयर किया है उसमें इस वॉच को ब्राउन लेदर स्ट्रैप के साथ देखा जा सकता है। इसके अलावा यह फोन ब्लैक, ऑरेंज और ब्लू सिलिकॉन स्ट्रैप में आएगी। कंपनी 23 दिसंबर को रियलमी वॉच S भी लॉन्च करेगी।


रियलमी बड्स एयर प्रो मास्टर एडिशन

रियलमी आमतौर पर अपने हिट प्रॉडक्ट्स का मास्टर एडिशन जरूर लॉन्च करती है। कंपनी ने अब तक अपने पॉप्युलर स्मार्टफोन्स रियलमी X, रियलमी X2 प्रो और रियलमी X50 के मास्टर एडिशन्स को लॉन्च किया है। रियलमी बड्स एयर प्रो, स्मार्टफोन्स के अलावा कंपनी का पहला ऐसा प्रॉडक्ट है जिसका मास्टर एडिशन लॉन्च किया जा रहा है।



रियलमी वॉच के प्रो और स्टैंडर्ड वर्जन में सबसे बड़ा फर्क कलर का है। वॉच का स्टैंडर्स वर्जन रॉक ब्लैक और सोल वाइट में आता है। जबकि प्रो एडिशन को कंपनी ग्लॉसी फिनिश वाले सिल्वर कलर ऑप्शन में लॉन्च करने वाली है।



Realme Watch S Pro स्पेसिफिकेशन्स



Summery


फीचर्स Water Resistant

स्क्रीन साइज 1.39 Inch


General


ऑपरेटिंग सिस्टम Android & iOS

मॉडल Watch S Pro

बॉक्स कॉन्टेंट Smart Watch, User Manual, Warranty Card

ब्रैंड Realme


Features


water resistant Yes


Sensor


लाइट Yes

अक्सेलरोमीटर Yes

जीपीएस Yes


Activity Tracker


हार्ट रेट Yes

calories intakeburned Yes

डिस्टेंस Yes

स्टेप्स Yes


Connectivity


ब्लूटूथ Yes


Smart Feature


म्यूजिक कंट्रोल Yes

रेिस्पॉन्ड टु_नोटिफिकेशन्स Yes


Design


शेप सरफेस Circle

स्ट्रैप मटीरियल Silicone

कलर्स Black


Display


डिस्प्ले टेक्नॉलजी AMOLED

स्क्रीन साइज 1.39 Inch


Battery


बैटरी लाइफ 15 Days

कपैसिटी टाइप 420 mAh


Competiblity


कम्पैटिबल ओएस Android & iOS


Additinal Feature


अलार्म क्लॉक Yes


Order Pizza and Food from your favourite restaurants In Milford online from allHungry

 

Why choose all hungry for your orders?




allhungry has the best selection of the top restaurants serving Pizza & food in Milford. We delivery your order hot and fresh at your door steps within 35 minutes. You can pay for your order either via card or cash, we accept both.

All hungry has been in this service since 2013 and has provide our service to more than 100,000 happy customs. Our team considers you our top priority had are available to support you 24/7. We care and respect your privacy and security and thus have implemented the best security practices.

How does All Hungry work?

All Hungry has a simple system, that user friendly. To place your orders online on All Hungry follow these simple steps:

1.       Search by address: you can put in your location or the location of the restaurant you are looking for and you will find all the available restaurants in your zone

2.       Choose a restaurant: we have the best selection f restaurants for you to choose from. Select what you want eat from the list. For e.g. Milford pizza hut

3.       Pay by card or cash: we offer you the option for payment of your order; you can either pay by cash or even pay by card. Our payment services are quick, easy and totally secure

4.       Delivery or pickup: place your order with us to get your food delivered at your doorstep or even place your order to pick up your order from the restaurants.

Best features offered by All Hungry:

All hungry believes in provide nothing but the best service to all its customers, we have some of the most exclusive features such as:

·         We offer you some of the top restaurants that are available in the area

·         We have been providing the best services to our customers since 2013

·         We are here to support you 24/7

·         We have the best security practices for your privacy and security

Friday, December 11, 2020

Oppo Reno 5 और Reno 5 Pro हुए लॉन्च, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

 

(Oppo Reno 5 Pro 5G) ओप्पो रेनो 5 सीरीज की मार्केट में एंट्री हो गई है। कंपनी की इस प्रीमियम सीरीज में दो स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। इनमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप और 65 watt सुपर फ्लैश चार्ज सपॉर्ट जैसे feature दिए गए हैं।




Oppo ने अपनी Reno 5 Series को लॉन्च कर दिया है।  दोनों स्मार्टफोन पंच-होल डिस्प्ले और चार रियर कैमरे से लैस हैं। कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन को अभी चीन में लॉन्च किया है। चीन में ओप्पो रेनो 5 5G की शुरुआती कीमत 2699 युआन (करीब 30,400 रुपये) और ओप्पो रेनो 5 प्रो 5G की शुरुआती कीमत 3399 रुपये (करीब 38,300 रुपये) है। चीन में इन दोनों स्मार्टफोन की सेल 18 दिसंबर से शुरू होगी।

ओप्पो रेनो 5 प्रो के स्पेसिफिकेशन्स (Oppo Reno 5 Pro 5G)




फोन में 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.55 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 12जीबी तक के रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में मीडियाटेक Dimensity 1000+ चिपसेट दिया गया है।

फटॉग्रफी के लिए इस फोन में आपको चार रियर कैमरे मिलेंगे। इनमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मोनो पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।

फोन को पावर देने के लिए इसमें 4350mAh की बैटरी लगी है। यह फोन 65 वॉट के सुपर फ्लैश चार्ज सपॉर्ट के साथ आता है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड ColorOS 11.1 पर काम करता है। 

ओप्पो रेनो 5 के स्पेसिफिकेशन्स (Oppo Reno 5 Pro 5G)

इस फोन में 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.43 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन 12जीबी तक के रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 765 5G प्रोसेसर मिलेगा। 




फोन में फटॉग्रफी के लिए क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 64 Mega pixel का प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी के लिए इस फोन में भी आपको 32 मेगापिक्सल का Camera मिलेगा। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 4350 mAh की बैटरी दी गई है।

परफॉर्मेंसMediatek Dimensity 1000+ (7nm)
डिस्प्ले6.55 inches (16.63 cm)
स्टोरेज128 GB
कैमरा64 MP + 8 MP + 2 MP + 2 MP
बैटरी4250 mAh
price_in_india42350
रैम8 GB, 8 GB

Join The Best Certified Network Defender Certification Program Offered By GIS Consulting

 

  

What Is A Certified Network Defender Certification?

 

A certified network defender certification program is focused on creating a network administrator who has proper training to protect, detect and respond to any and all threats to the network. A network administrator is usually familiar with several other factors such as network components, traffic, performance as well as the utilisation, network topology, location of each system, security policy, and much more. 

 

 A certified network defender certification provides you the fundamental understanding of the true construct of the data transfer, network technology and  software technology, so that you can understand how the networks operate as well as understand what software is automated and how to analyse the subject material.

 

certified network defender certification is a skill based lab intensive program that is based on a job task analysis as well as cybersecurity education framework that is presented by the national initiative of cyber security education. 

 

 Are you planning to get a certified network defender certification?

 

 The main purpose of validation the skills attained by certified network defender certification is that it helps the network administrator foster resiliency and continuity of operations during any cyber attack to the networks. 

 

 In order to obtain a certified network defender certification one needs to get a passing score in the examination conducted. The examination consists of 100 questions that are in the format of  multiple choice questions. The exam is for the duration of 4 hours and the medium of test delivery is ECC EXAM. The prefix of the examination is 312-38. 

 

 To maintain a high integrity of the certified network defender certification examination conducted the questions in the examination are in the format of multiple choice questions. Each form is carefully analysed through proper beta testing. Using an appropriate sample group under the purview of a committee that are experts in the subject matter. This ensures that each of the examinations not only has academic rigor but also has the real work applicability. 

 

Original Source: https://www.gisconsulting.in/join-the-best-certified-network-defender-certification-program-offered-by-gis-consulting/